ताइवान के लोगों ने फ्री में सूशी खाने के लिए बदला नाम, जानिये क्या है पूरा मामला?
ताइवान में एक होटल के मालिक ने फ्री में सूशी डिश देने का ऐलान किया लेकिन उसके बदले में सभी लोगों को अपना नाम बदलकर सैल्मन रखने की अजीब सी शर्त रखी जिसे सुनकर करीब 100 लोगों ने अपना नाम बदल लिया है.
कभी आपने सोचा है कि अगर आपको कभी फेवरेट डिश ऑफर की जाए तो उसको पाने के लिए आप किस हद तक जाएंगे? क्या उस डिश के लिए आप अपना नाम भी बदल लेंगे? दरअसल ताइवान में आजकल कुछ ऐसा ही हो रहा है जहां पर सूशी डिश खाने के लिए लोग अपना नाम बदल रहे हैं.
यहां पर एक रेस्टोरेंट के मालिक ने एक ही नाम के लोगों को फ्री में सूशी खाने का ऑफर दिया जिसे सुनकर बिना सोचे समझे कुछ लोगों ने अपने नाम बदलना शुरू कर दिया. ताइवान में लोगों ने अपना नाम बदलकर सैल्मन कर लिया है. वैसे दुनिया भर में लोग सूशी के शौकीन हैं. ये एक पारंपरिक जापानी डिश है जिसे खाने के लिए लोगों ने अपना नाम बदल डाला है.
नाम बदलने से ताइवान सरकार परेशान:
ताइवान के आंतरिक मंत्रालय को जब इस बात का पता लगा को उन्होंने इसपर असहमति जताई और लोगों से नाम को बदलने से पहले विचार करने के लिए कहा है. जानकारी के मुताबिक लगभग 100 लोगों ने अपना नाम बदलने के लिए पंजीकरण किया है. दरअसल देश के नियमों के अनुसार कोई भी शख्स सिर्फ तीन बार ही अपना नाम बदल सकता है.
क्या है रेस्टोरेंट का ऑफर? :
रेस्टोरेंट के मालिक ने बताया कि लोगों की आधिकारिक आईडी पर बदले हुए नाम का प्रमाण देखने के बाद ही उनको फ्री सूशी खाने को मिलेगी. वहीं ताइवान में रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि उसने अपना नाम बदल दिया है और ऑफर मिलने के बाद वो फिर से अपना पुराना नाम रख लेगा इस बात की जानकारी उसने अधिकारियों को भी दे दी है. वहीं ताइचुंग में एक छात्रा ने अपना नाम बदलकर 'कुओ सैल्मन राइस बाउल' रख लिया है. इसी तरह से कई लोगों ने अपने नाम को बदल कर सैल्मन प्रिंस, सैल्मन किंग और सैल्मन फ्राइड राइस रख लिया है.
इसे भी पढ़ेंः
Coronavirus: फ्रांस में कोरोना की तीसरी लहर, आज रात से एक महीने के लॉकडाउन की घोषणा
मैक्सिको में बंदूकधारियों ने पुलिस के काफिले पर घात लगाकर किया हमला, 13 पुलिसकर्मियों की मौत