ईद से पहले मक्का की मस्जिद में आत्मघाती हमले की कोशिश नाकाम

रियाद: सऊदी अरब में ईद से पहले मक्का में काबा की मस्जिद को निशाना बनाने की कोशिश की गई है. लेकिन स्थानिय पुलिस ने आतंकियों की इस योजना को नाकाम कर दिया है. सऊदी अरब की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि पुलिस ने एक आत्मघाती हमलावर को एक इमारत में घुसने से रोका तब उसने अपने आप को उड़ा लिया. इस आत्मघाती हमले में कई पुलिसवाले घायल हुए हैं. ये आत्मघाती हमलावर मक्का में काबा की मस्जिद को निशाना बनाने के इरादे से आगे बढ़ रहा था.
Bomber planning to attack Mecca's Grand Mosque blows himself up: ministry https://t.co/V5GZqAuwD3 pic.twitter.com/dnKQZd80PA
— Reuters Top News (@Reuters) June 24, 2017
आपको बता दें 2016 जुलाई में भी सऊदी में आतंकी हमला हुआ था. ये हमला मदीना में पैगंबर मोहम्मद की मस्जिद के पास हुआ था. इस आत्मघाती हमले में चार पुलिसवाले मारे गए थे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























