World Politics: ब्रिटिश पीएम से ऐसे मिले भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर, हर कोई देखता रह गया
S Jaishankar: भारत अब सिर्फ सुनने वाला नहीं बल्कि अपनी शर्तों पर दुनिया को प्रभावित करने वाला बन रहा है. हाल ही में विदेश मंत्री जयशंकर की ब्रिटिश पीएम से मुलाकात इसी बदले हुए भारत को दर्शाती है.

India UK Relations: भारत दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुका है. अमेरिका हो या ब्रिटेन, हर जगह भारत अपनी धाक दिखा रहा है. इसका उदाहरण तब देखने को मिला, जब भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लंदन में ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान उनकी बॉडी लैंग्वेज ने साफ दिखाया कि भारत वैश्विक राजनीति में अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज करा रहा है. एस जयशंकर की बॉडी लैंग्वेज की चर्चा हर जगह हो रही है.
लंदन में जब विदेश मंत्री जयशंकर ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर से मिले तो पूरे कॉन्फिडेंस के साथ बातचीत करते नजर आए. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुभकामनाएं स्टार्मर तक पहुंचाई और भारत-ब्रिटेन संबंधों को लेकर चर्चा की. जयशंकर का आत्मविश्वास इस बात का संकेत था कि भारत अब अपने फैसले खुद लेने में सक्षम है और किसी बाहरी दबाव में नहीं झुकता.
सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरें
एस जयशंकर ने अपनी इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं. तस्वीरों में दिख रहा था कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री खुद आगे बढ़कर जयशंकर का गर्मजोशी से स्वागत कर रहे हैं. जयशंकर की बातचीत का अंदाज ऐसा था जैसे दो समान स्तर के नेता चर्चा कर रहे हों.
द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर हुई चर्चा
इस मुलाकात में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के अलावा रूस-यूक्रेन युद्ध जैसे वैश्विक मुद्दों पर भी बातचीत हुई. जयशंकर ने भारत की स्थिति को स्पष्ट किया कि भारत किसी गुट में शामिल नहीं होगा और हमेशा शांति का पक्षधर रहेगा. सूत्रों के अनुसार भारत ने ये साफ कर दिया है कि वह अपने फैसले खुद लेता है और अपनी नीति पर चलता है.
जयशंकर का सोशल मीडिया पोस्ट
मुलाकात के बाद जयशंकर ने सोशल मीडिया पर लिखा "हमने द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग को आगे बढ़ाने और लोगों के बीच संवाद को मजबूत करने पर चर्चा की. ब्रिटिश पीएम ने यूक्रेन युद्ध को लेकर अपनी राय शेयर की."
ये भी पढ़ें: Weather Forecast: यूपी में भीषण गर्मी, 40 डिग्री पारा! दिल्ली में आज बारिश, जानें उत्तर भारत में कैसा रहेगा मौसम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















