Vladimir Putin Video: पुतिन हिलते-डुलते दिखे, खड़े होने में हो रही परेशानी, वीडियो आया सामने
Russian President Vladimir Putin Video: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सेहत के आसार कुछ अच्छे नजर नहीं आ रहे है. एक वीडियो में उन्हें कांपते और खड़े होने में परेशानी में देखा गया है.

Russian President Vladimir Putin's Video: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सेहत पर दुनिया हमेशा ही फोकस करती रही है और जब रूस (Russia) ने यूक्रेन (Ukrain) पर आक्रमण किया है तब से ही अफवाहों का बाजार गर्म है कि रूसी राष्ट्रपति गंभीर रूप से बीमार है. अब उनका एक नया वीडियो सामने आया है. इस नए वीडियो में पुतिन हिलते-डुलते दिखे और खड़े होने में परेशानी का सामना करते दिखाई पड़े हैं. ये वीडियो उनकी सेहत को लेकर चल रही चिंताओं पर जैसे मुहर लगा रहा है. हालांकि एबीपी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
अवॉर्ड सेरेमनी में हिलते-डुलते दिखे पुतिन
न्यू यॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक,राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ( Vladimir Putin) क्रेमलिन (Kremlin) में एक पुरस्कार समारोह में मौजूद थे. इस दौरान वह हिल रहे थे और खड़े होने के लिए संघर्ष कर रहे थे. यूके की एक्सप्रेस के अनुसार रविवार को आयोजित किए गए इस पुरस्कार समारोह में 69 साल के पुतिन फिल्म निर्माता निकिता मिखाइलोव (Nikita Mikhailov) को रूसी संघ के राज्य पुरस्कार से सम्मानित करते वक्त आगे और पीछे हिलते-डुलते दिख रहे थे. इसके साथ ही पुतिन पोडियम के पास खड़े होने के दौरान अपना पैर हिलाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. ऐसा लग रहा था जैसे उन्हें खड़े होने में परेशानी पेश आ रही है.
Putin’s legs shaking, he looks unsteady on his feet, fueling more speculation about his health. Video was taken Sunday. pic.twitter.com/TIVfK30tAp
— Mike Sington (@MikeSington) June 14, 2022
वीडियो को पुतिन की सेहत पर चेतावनी की तरह लिया जा रहा
रिपोर्ट्स के मुताबिक पुतिन के डॉक्टरों ने उन्हें सलाह दी है कि वे अपने अस्थिर सेहत की वजह से लंबे समय तक सार्वजनिक रूप से उपस्थित होने और बोलने से बचें. ये रिपोर्ट कथित तौर पर क्रेमलिन मिलिट्री सोर्स द्वारा चलाए जाने वाले टेलीग्राम चैनल जनरल एसवीआर के किए दावे पर आधारित थी. रूसी राष्ट्रपति का स्वास्थ्य हमेशा दुनिया भर की नजर में रहा है, और जब से यूक्रेन पर आक्रमण शुरू हुआ है, अफवाहें उड़ रही हैं कि वह गंभीर रूप से बीमार हैं.
पुतिन का मल-मूत्र किया जाता है एकत्र
फॉक्स न्यूज ने मंगलवार को एक रिपोर्ट में कहा कि रूसी नेता का एक विशेष सहयोगी है, पुतिन के विदेश में होने पर उनके मल-मूत्र को एकत्र करता है और उसे मास्को में निपटाने के लिए वापस लाता है. यह इस डर से किया जाता है कि मल-मूत्र को वहां छोड़ने से पुतिन की सेहत के बारे में बहुत अधिक जानकारी का खुलासा हो सकता है और गलत हाथों में पड़ने से ये रूसी राष्ट्रपति के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. रूसी नेता के करीबी संबंधों वाले एक रूसी कुलीन वर्ग को पिछले महीने यह कहते हुए सुना गया था कि पुतिन ब्लड कैंसर से बीमार हैं.
अमेरिकी पत्रिका न्यू लाइन्स की रिकॉर्डिंग में, अज्ञात कुलीन वर्ग को पश्चिमी उद्यम पूंजीपति के साथ पुतिन की सेहत पर चर्चा करते हुए सुना गया था. उधर दूसरी तरफ रूस के FSB के एक अधिकारी ने भी यह दावा किया है कि पुतिन के पास जिंदा रहने के लिए दो-तीन साल से अधिक का वक्त नहीं है. इसकी पुष्टि मई में रूस के विजय दिवस परेड में उन्हें खांसते और कंबल के नीचे लिटाते हुए होने से भी हुई थी. हालांकि, रूसी अधिकारियों ने पुतिन की सेहत के बारे में सभी अटकलों का खंडन किया है.
ये भी पढ़ें:
रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी, जानिए कब तक सत्ता में बने रह सकते हैं व्लादिमीर पुतिन?
Source: IOCL
























