Vladimir Putin: डियर फ्रेंड मेरी..... कुछ इस अंदाज में पुतिन ने जिनपिंग को राष्ट्रपति बनने पर दी बधाई
Vladimir Putin: रूसी राष्ट्रपति पुतिन और चीन के नेता शी जिनपिंग ने हाल के कुछ सालों में यूएस के ग्लोबल डॉमिनेंस को काउंटर करने के लिए नो-लिमिट्स की साझेदारी को टाल दिया है.

Vladimir Putin Congratulate Xi Jinping: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने शुक्रवार (10 मार्च) को शी जिनपिंग (Xi Jinping) को चीन के राष्ट्रपति के रूप में उनके तीसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी. इसके अलावा उन्होंने दोनों देशों के बीच मजबूत होते संबंधों की सराहना की.
क्रेमलिन की ओर से जारी एक बयान में पुतिन ने कहा कि डियर फ्रेंड आपके राष्ट्रपति चुने जाने के मौके पर मेरी तरफ से बधाई स्वीकार करें. रूस और चीन के बीच संबंधों को मजबूत करने और रणनीतिक सहयोग की दिशा में आपके व्यक्तिगत योगदान का बहुत महत्व है.
रूसी-चीनी सहयोग के विकास को सुनिश्चित करेंगे
रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि मुझे यकीन है कि हम एक साथ काम करते हुए सभी तरह के अलग-अलग एरिया में उपयोगी रूसी-चीनी सहयोग के विकास को सुनिश्चित करेंगे. हम सबसे महत्वपूर्ण रीजनल और इंटरनेशनल मुद्दों पर संयुक्त कार्य का समन्वय करना जारी रखेंगे. रूस के तरफ से यूक्रेन में सेना भेजने के बाद पश्चिम देशों के साथ रूस के संबंध कोल्ड-वॉर के निचले स्तर पर पहुंच चुका है.
वहीं इसके लिए रूस ने चीन के साथ अपने संबंधों को मजबूत करने की मांग की है. यूक्रेन के आक्रमण के बाद रूस को पश्चिम देशों से अलग कर देने के बाद बीजिंग रूस के लिए एक प्रमुख राजनीतिक और आर्थिक सहयोगी के रूप में उभरा है.
नो-लिमिट्स की साझेदारी को टाल दिया
रूसी राष्ट्रपति पुतिन और चीन के नेता शी जिनपिंग ने हाल के कुछ सालों में यूएस के ग्लोबल डॉमिनेंस को काउंटर करने के लिए नो-लिमिट्स की साझेदारी को टाल दिया है. अमेरिका ने पिछले महीने चेतावनी दी थी कि चीन यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में सहायता के लिए रूस को घातक हथियार भेजने पर विचार कर रहा है.
लेकिन पिछले साल सितंबर में एक शिखर सम्मेलन में पुतिन ने शी जिनपिंग से कहा कि यूक्रेन में युद्ध के बारे में रूस आपके सवालों और चिंताओं को समझता है, जिसे मास्को के आक्रमण के प्रति बीजिंग की युद्ध नीति के संकेत के रूप में देखा गया था.
Source: IOCL






















