Russia Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बोरिस जॉनसन का किया धन्यवाद, रूस को आतंकी स्टेट घोषित करने की मांग
Russia Ukraine War Live Updates: खारकीव क्षेत्र की पुलिस ने सोमवार को कहा कि अकेले वहां 209 लोग मारे गए हैं, जिनमें से 133 नागरिक हैं.

Background
Russia Ukraine War Live Updates: रूस यूक्रेन वार का आज 13वां दिन है. बीते 13 दिनों से लगातार हो रहे गोलाबारी ने पूरे देश को बर्बाद कर दिया है. एक तरफ जहां यूक्रेन रूस, दोनो देशों में से कोई भी एक झुकने को तैयार नहीं है वहीं दूसरी तरफ रूस के इस तरह हमले से कई देश उसके खिलाफ हो रहे हैं.
इस बीच रूस ने नागरिकों को निकालने के लिए सोमवार सुबह से संघर्ष-विराम के साथ कई क्षेत्रों में मानवीय गलियारों को खोलने की घोषणा की है. हालांकि, निकासी मार्ग ज्यादातर रूस और उसके सहयोगी देश बेलारूस की ओर जा रहे है. यह तुरंत स्पष्ट नहीं है कि क्या नागरिकों को निकाला जा रहा है. गलियारों की नई घोषणा के बाद भी रूसी सेना ने कुछ यूक्रेनी शहरों पर रॉकेट हमला जारी रखा और कुछ क्षेत्रों में भयंकर लड़ाई जारी रही.
उत्तर, दक्षिण और मध्य यूक्रेन के शहरों में रूस की लगातार जारी गोलीबारी के बीच हजारों यूक्रेनी नागरिक वहां से सुरक्षित निकलने की कोशिश में जुटे हैं. रूसी रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि यह संघर्ष-विराम राजधानी कीव, दक्षिणी बंदरगाह शहर मारियुपोल, यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव और सूमी से नागरिकों की निकासी के लिए घोषित किया गया है.
खारकीव क्षेत्र की पुलिस ने सोमवार को कहा कि अकेले वहां 209 लोग मारे गए हैं, जिनमें से 133 नागरिक हैं. संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी एजेंसी का कहना है कि अब तक 17 लाख से अधिक लोग युद्धग्रस्त यूक्रेन को छोड़कर सुरक्षित स्थानों में शरण ले चुके हैं. कई अन्य लोग शहरों में गोलाबारी की चपेट में फंसे हुए हैं.
ये भी पढ़ें:
जंग के बीच प्रेम: यूक्रेन से जान बचाकर रोमानिया पहुंचे विग्नेश को हुआ प्यार, जानें उनकी कहानी
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की ब्रिटिश पीएम से अपील
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन को धन्यवाद दिया है. जेलेंस्की ने कहा है कि, रूस के खिलाफ प्रतिबंधों को और कड़ा कर दबाव बनाते रहिए. प्लीज इस देश को एक आतंकी स्टेट घोषित करें.
अमेरिका ने लगाए रूस पर नए प्रतिबंध, इन चीजों के आयात पर लगाई रोक
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस पर नए प्रतिबंधों का ऐलान किया है. जो बाइडेन ने कहा है कि रूस से अब तेल, गैस और एनर्जी का आयात नहीं होगा. इससे पहले भी अमेरिका यूक्रेन को लेकर रूस पर कई प्रतिबंध लगा सकता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























