Pakistan on Ram Mandir: अयोध्या बनेगा हिंदुओं का वेटिकन... राम मंदिर पर पाकिस्तानी एक्सपर्ट का बयान क्यों हो रहा वायरल
Pakistan on Ram Mandir: अमेरिका में रहने वाले पाकिस्तानी मूल के एक्सपर्ट साजिद तरार ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर भी अपनी राय रखी. उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ की.

Pakistan Expert on Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा बीते 22 जनवरी (सोमवार) को भव्य रूप से किया गया. इस भव्य आयोजन को लेकर पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है. इसको लेकर भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में काफी चर्चा है. हाल ही में पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी एक्सपर्ट कमर चीमा के कार्यक्रम में साजिद तरार ने भारत में हुए राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी.
पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी एक्सपर्ट कमर चीमा के कार्यक्रम में उनके साथ साजिद तरार मौजूद थे. उन्होंने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कहा कि राम मंदिर के बन जाने के बाद अयोध्या कोई आम जगह नहीं रह गई है. ये हिंदुओं के लिए वेटिकन सिटी के बराबर हो गई है.
पीएम मोदी के स्पीच की तारीफ
अमेरिका में रहने वाले पाकिस्तानी मूल के एक्सपर्ट साजिद तरार ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर भी अपनी रखी. उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ की. उन्होंने पीएम मोदी के द्वार दी गई स्पीच पर कहा कि उन्होंने सही कहा कि ये एक मंदिर का उद्घाटन नहीं है, बल्कि एक नए युग की शुरुआत है. ये हिंदू धर्म का वेटिकन बन सकता है. वेटिकन ईसाई धर्म के लिए बहुत महत्व रखता है. वो ईसाई धर्म के लिए सबसे पवित्र जगहों में से एक है.
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में नामचीन लोग
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में पीएम मोदी ने गर्भगृह में रामलला की मूर्ति की पूजा अर्चना की. उनके साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी अदित्यानाथ, आनंदी बहन पटेल के साथ मोहन भागवत भी मौजूद थे. इस मौके पर देश भर के नामचीन लोग मंदिर में मौजूद थे. मुकेश अंबानी, सचिन तेंदुलकर, अमिताभ बच्चन, सोनू निगम जैसे हस्ती पहुंचे हुए थे.
ये भी पढ़ें:Elon Musk on India: एलन मस्क ने UN में भारत के स्थायी सीट को लेकर क्या कहा जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















