ऑस्ट्रेलिया में कार हादसे में मारा गया पंजाब का छात्र कौन था? क्या करने गया था विदेश?
Punjab Student Died in Australia: कुणाल की मौत सड़क दुर्घटना में उस वक्त हुई जब वो काम से लौट रहे थे. कुणाल वीजा पर ऑस्ट्रेलिया में रह रहे थे.
Punjab Student Died in Australia: ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा में एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई. इस हादसे में एक 21 साल के भारतीय छात्र की मौत हो गई. 21 वर्षीय जिस भारतीय छात्र की मौत हुई उनका नाम कुणाल चोपड़ा है. कुणाल मूल रूप से पंजाब के होशियारपुर जिले का रहने वाला था. कुणाल की मौत सड़क दुर्घटना में उस वक्त हुई जब वो काम से लौट रहे थे. कुणाल वीजा पर ऑस्ट्रेलिया में रह रहे थे.
ऑस्ट्रेलिया में बहु संस्कृति और बहु भाषी प्रसारक एसबीएस पंजाबी ने इस मामले पर विस्तृत रिपोर्ट की है. उनके मुताबिक हादसा पिछले सप्ताह कैनबरा के विलियम होवेल ड्राइव पर स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजे उस समय हुआ जब चोपड़ा काम से लौट रहे थे. वो छात्र थे और साख में काम कर रहे थे.
बताया जा रहा है कि चोपड़ा की कार कंक्रीट पम्पिंग ट्रक से टकरा गई थी. गलत दिशा में जाने के कारण वो वह कैनबरा आ रहे ट्रक से टकरा गए. खबर के अनुसार चोपड़ा को मौके पर ही मृत घोषित कर दिया गया.
रोड पुलिसिंग ट्रैविस मिल्स के कार्यवाहक निरीक्षक ने कहा कि चोपड़ा की दुर्घटना की जांच की जा रही है. वो पिछले साल फरवरी में ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे. कैनबरा में उनके साथ रहने वाले चोपड़ा के चचेरे भाई हनी मल्होत्रा ने एसबीएस पंजाबी को बताया, "हम दुखी हैं, और उनका परिवार बिखर गया है और गमगीन है." हनी मल्होत्रा ने कहा कि वह चोपड़ा के पार्थिव शरीर को भारत में उनके परिवार को भेजने की व्यवस्था कर रहे हैं.
मृतक कुणाल के दोस्त गुरप्रीत सिंह गिल ने कहा कि इस त्रासदी ने कैनबरा में भारतीय समुदाय को गहरे सदमे में डाल दिया है. हम सब इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ हैं. उन्होंने कहा,'' हम उनके परिवार के साथ और भारतीय उच्चायोग के साथ भी संपर्क में हैं, जो उनके पार्थिव शरीर को भारत वापस लाने में मदद कर रहा है. मेरी सभी युवा छात्रों से सड़कों पर सतर्क रहने का आग्रह है.''
Source: IOCL























