PM Modi UAE Visit Highlights: 'मंदिर की दीवारों पर उकेरी गई हैं कुरान की कहानियां, पीएम मोदी बोले ये वैश्विक एकता का प्रतीक
PM Modi In UAE: पीएम मोदी ने अबू धाबी के जायद स्पोर्ट्स स्टेडियम में ‘अहलन मोदी’ कार्यक्रम में शामिल हुए भारतवंशी लोगों का अभिवादन नमस्कार’ कहकर किया.

Background
भारत और यूएई ने 10 समझौतों पर किए साइन
पीएम मोदी की यात्रा के दौरान द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए भारत और संयुक्त अरब अमीरात ने ऊर्जा, बुनियादी ढांचे, निवेश तथा अभिलेखागार के प्रबंधन जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग के लिए 10 समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं.
PM Modi Speech: 'हमें विविधता में बैर नहीं दिखता', पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि हमें विविधता में बैर नहीं दिखता, हमे विविधता ही विशेषता लगती है.
PM Modi Inaugurates Temple: 'मां भारती का पुजारी हूं', पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि मुझे नहीं पता कि मैं मंदिर का पुजारी बनने लायक हूं या नहीं, लेकिन मैं मां भारती का पुजारी हूं.
PM Modi Speech: 'मंदिर साझी विरासत का प्रतीक है', बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि अबू धाबी का ये विशाल मंदिर सिर्फ एक पूजा स्थल नहीं, ये मानवता की साझी विरासत का प्रतीक है.
PM Modi Speech: 'कण-कण सिर्फ और सिर्फ मां भारती के लिए है', पीएम मोदी बोले
PM Modi Speech: पीएम मोदी ने कहा कि परमात्मा ने मुझे जितना समय दिया है, उसका हर एक पल और परमात्मा ने जो शरीर दिया है, उसका कण-कण सिर्फ और सिर्फ मां भारती के लिए है. 140 करोड़ देश के लोग मेरे आराध्य देव हैं.

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL