एक्सप्लोरर
आज से पाकिस्तान के दौरे पर होंगे महमूद अब्बास

इस्लामाबाद: फलस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास आज अपना तीन दिवसीय पाकिस्तान दौरा आरंभ करेंगे और इस दौरान द्विपक्षीय संबंधों के बारे में चर्चा की जाएगी. अब्बास 30 जनवरी से एक फरवरी तक पाकिस्तान में ठहरेंगे और उनका पाकिस्तानी राष्ट्रपति ममनून हुसैन और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मिलने का कार्यक्रम है. पाकिस्तानी विदेश विभाग ने एक बयान में कहा, ‘‘अब्बास के साथ 17 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल होगा जिसमें पांच मंत्री भी शामिल होंगे.’’ उसने कहा कि अब्बास पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शरीफ के साथ अकेले में मुलाकात में करेंगे और फिर प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत होगी. पाकिस्तान और फलस्तीन के बीच संबंध पारंपरिक तौर पर मजबूत रहे हैं. पाकिस्तान ने एक स्वतंत्र फलस्तीनी राष्ट्र के गठन का निरंतर समर्थन करता रहा है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
आईपीएल 2026
Source: IOCL






















