Bilawal Bhutto: कहां छिपा है मौलाना मसूद अजहर? सवाल का जवाब न देते हुए भी आतंकी का पता बता गए बिलावल भुट्टो
बिलावल भुट्टो ने आतंकी मसूद अजहर को लेकर कहा कि वो पाकिस्तान में नहीं है. इस दौरान उन्होंने न चाहते हुए भी उसकी लोकेशन बता दी.

Bilawal Bhutto On Masood Azhar: पाकिस्तान में कई सारे खतरनाक और मोस्ट वांटेड आतंकवादी रहते हैं. इनमें मौलाना मसूद अजहर भी शामिल है, जिसने भारत को काफी परेशान किया. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलवाल और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता बिलावल भुट्टो जरदारी ने अल जजीरा को एक इटंरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान को आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर के ठिकाने की कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर भारत यह साबित कर दे कि अजहर पाकिस्तान में है, तो इस्लामाबाद उसे पकड़ने के लिए तैयार है.
भुट्टो ने दावा किया कि मसूद अजहर अफगानिस्तान में हो सकता है. बिलावल ने पश्चिमी देशों की वापसी और देश में तालिबान की सत्ता में वापसी का हवाला देते हुए कहा, "अफगानिस्तान में नाटो जो नहीं कर सका, वह करना पाकिस्तान के लिए संभव नहीं है. हमारे लिए कोई कारण नहीं है कि हम किसी भी चिंताजनक व्यक्ति को सक्रिय होने दें."
भुट्टो की तरफ से बयान ऐसे समय पर आया है जब भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और POK में आतंकी शिविरों को निशाना बनाया था. यह हमला 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में किया गया था जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे. भुट्टो ने यह भी दावा किया कि अजहर शायद अफगानिस्तान में हो सकते हैं क्योंकि वह पहले अफगान जिहाद में सक्रिय था और अब तालिबान की सत्ता में वापसी के बाद वहां उसकी गतिविधियों की संभावना अधिक है.
संसद और मुंबई हमलों का आरोपी है मसूद अजहर
भारत का दावा है कि मसूद अजहर पाकिस्तान के बहावलपुर में स्थित है और वह जैश-ए-मोहम्मद की गतिविधियों का संचालन वहीं से करता है. भारत का दावा है कि मौलाना मसूद अजहर 2001 का संसद हमला, 26/11 मुंबई हमला, 2016 पठानकोट एयरबेस हमला और 2019 पुलवामा आत्मघाती हमलों का मास्टरमाइंड है.
मसूद अजहर को 2019 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा वैश्विक आतंकवादी घोषित किया गया था. भारत की विशेष चिंता यह है कि पाकिस्तान बार-बार दावा करता है कि उसके पास कोई जानकारी नहीं है, जबकि उसके संगठन के कार्यालय, मदरसे और ठिकाने पाकिस्तान में खुलेआम चल रहे हैं.
पाकिस्तान को बेचारा साबित करने में जुटे हैं बिलावल
बिलावल भुट्टो पाकिस्तान को बेचारा साबित करने में जुटे हुए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान में आतंकवाद को पनपने नहीं दिया जाएगा और यदि कोई चिंताजनक व्यक्ति है, तो उसे रोका जाएगा. हालांकि यह बयान भारत के अनुभवों और जमीनी हकीकत से मेल नहीं खाता.
ऑपरेशन सिंदूर से घबरा गया पाकिस्तान
भारत की तरफ से चलाया गया ऑपरेशन सिंदूर एक निर्णायक सैन्य कार्रवाई थी जिसमें भारत ने पाकिस्तान और POK में नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया. इसमें बहावलपुर और मुरीदके शामिल था, जो जैश-ए-मोहम्मद का अड्डा और लश्कर-ए-तैयबा का मुख्यालय था. मसूद अजहर ने खुदा दावा किया कि इन हमलों में उसके परिवार के 10 सदस्य और 4 सहयोगी मारे गए. यह बयान अप्रत्यक्ष रूप से इस बात की पुष्टि करता है कि वह और उसका संगठन पाकिस्तान की सरजमीं पर ही कार्यरत हैं.
ये भी पढ़ें: Pakistan Defence: ऑपरेशन सिंदूर से डरा पाकिस्तान अब चीन से खरीदेगा KJ-500, जानें क्या है इसकी खासियत, जिसने बढ़ा दी भारत की टेंशन
Source: IOCL





















