पाकिस्तान में अब एयरपोर्ट और फ्लाइट के अंदर ली तस्वीर तो खैर नहीं, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
Pakistan Faces Criticsm : पाकिस्तान के एयरपोर्ट और फ्लाइट्स की खस्ता हालत की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर की गई थी. इसके बाद पाकिस्तान की काफी किरकिरी हुई थी.

Pakistan Airport Authority : पाकिस्तान और पाकिस्तानी एयरलाइंस की हालत कुछ ठीक नहीं है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पाकिस्तानी एयरलाइंस की तस्वीरें अक्सर वायरल होती है, जिसमें उसकी खस्ता हालत नजर आती है. तस्वीरें सामने आने के बाद पाकिस्तान को किरकिरी का भी सामना करना पड़ता है. वहीं, कई बार तो यह किरकिरी अंतरराष्ट्रीय स्तर तक हो जाती है. जिससे बचने के लिए अब पाकिस्तान ने पूरे देश में अब एक नया नियम लागू कर दिया है.
पाकिस्तान एयरपोर्ट अथॉरिटी (PAA) ने इस मामले में एक नया फैसला जारी किया है. PAA ने कहा है कि अब से कोई भी व्यक्ति पाकिस्तान के अंदर किसी भी एयरपोर्ट पर और किसी फ्लाइट में फोटो या वीडियो नहीं बना पाएगा. ये नियम पूरे एयरपोर्ट के साथ फ्लाइट मेंटेनेंस साइट्स तक भी लागू होगा. इसके अलावा पाकिस्तान एयरपोर्ट अथॉरिटी ने अपने फैसले में इस नियम को सभी एयरलाइंस और विमानन कंपनियों पर लागू कर दिया है.
इन लोगों को मिला फोटो खींचने और वीडियो शूट करने का अधिकार
पाकिस्तान एयरपोर्ट अथॉरिटी ने अपने फैसले में साफ-साफ कहा है कि पाकिस्तान में सिर्फ एयरलाइंस के संबंधित इंजीनियर और रखरखाव करने वाले कर्मचारियों को ही विमान के रखरखाव के दौरान फोटो या वीडियो शूट करने का अधिकार होगा, वो भी सिर्फ तभी जब इसकी आवश्यकता समझी जाएगी. वरना इसके अतिरिक्त फोटो और वीडियो निकालने वाले व्यक्ति पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, पाकिस्तान में अब इस फैसले पर पूरी तरह से लागू करने के लिए विशेष इंतेजाम किए गए हैं.
आखिर PAA ने क्यों लिया ये फैसला?
दरअसल, पाकिस्तान की एयरपोर्ट अथॉरिटी ने ये फैसला इसलिए लिया, क्योंकि कुछ समय पहले पाकिस्तान के पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) के फ्लाइट की फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गई थी. इस फोटो के वायरल होने के बाद पाकिस्तान की काफी ज्यादा बेइज्जती हुई थी. इसी कारण से पाकिस्तान एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इस फैसले को लागू किया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























