न वीजा, न पासपोर्ट, लाहौर से खरीदा कराची का टिकट और पहुंच गया सऊदी... जानें फिर क्या हुआ?
Pakistan Airlines: लाहौर एयरपोर्ट मैनेजमेंट ने भी इस घटना के लिए एयरलाइन को जिम्मेदार ठहराया है और कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की है. मामले की जांच फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी को सौंपी गई है.

Pakistan Airlines: पाकिस्तान में एक गजब का कारनामा हुआ. लाहौर से कराची का टिकट खरीदकर फ्लाइट में बैठा शख्स सऊदी अरब पहुंच गया वो भी बिना पासपोर्ट और वीजा के. एयरलाइन कंपनी की लापरवाही के चलते पैसेंजर जेद्दा में उतरा. यात्री का नाम शाहजैन है, जिसने एक निजी एयरलाइन से लाहौर से कराची जाने का टिकट खरीदा था, लेकिन जब विमान दो घंटे बाद भी कराची नहीं पहुंचा, तब उसे एहसास हुआ कि कुछ गड़बड़ हो गई है.
'जब 2 घंटे बाद भी कराची नहीं पहुंचे तो सभी चौंक गए'
स्थानीय मीडिया से बातचीत में शाहजैन ने कहा कि मैंने घरेलू टर्मिनल पर खड़े विमान में चढ़ने से पहले अपना टिकट क्रू मेंबर्स को दिखाया था और उन्होंने चेक किया, लेकिन किसी ने मुझे नहीं रोका. जब दो घंटे बाद भी हम कराची नहीं पहुंचे तब मैंने पूछा और उसके बाद सभी लोग चौंक गए. शाहजैन के मुताबिक विमान स्टाफ ने ना सिर्फ उनका बोर्डिंग पास ठीक से जांचा, बल्कि उनकी अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए जरूरी पासपोर्ट और वीजा तक की जांच करने की कोई जरूरत नहीं समझी और उन्हें सऊदी वाले विमान में जाने के लिए कह दिया. उन्होंने कहा कि पता चलने पर जब मैंने विरोध किया तो एयरलाइन स्टाफ ने मुझे ही गलत ठहराने की कोशिश की और कहा कि वापसी में 3 दिन लग सकते हैं.
शाहजैन ने एयरलाइन के खिलाफ किया केस
इस घटना से परेशान होकर शाहजैन ने एयरलाइन के खिलाफ केस कर दिया है. उन्होंने इसे गंभीर लापरवाही बताते हुए यात्रा खर्च और मानसिक पीड़ा के लिए मुआवजे की भी मांग की है. शाहजैन के वकील का कहना है कि यह न सिर्फ एयरलाइन की लापरवाही का मामला है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय कानून और सुरक्षा मानकों का गंभीर उल्लंघन है.
FIA को सौंपी गई जांच
लाहौर एयरपोर्ट मैनेजमेंट ने भी इस घटना के लिए एयरलाइन को जिम्मेदार ठहराया है और कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की है. एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि जिस यात्री के पास पासपोर्ट या वीजा नहीं है, उसे इंटरनेशनल फ्लाइट पर चढ़ने देना ही बड़ी सुरक्षा चूक है. रिपोर्ट के मुताबिक अब इस मामले की जांच फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (FIA) को सौंपी गई है, जो पता लगाएगी कि बिना दस्तावेज वाला यात्री कैसे बोर्डिंग पास तक पहुंचा और फ्लाइट में उसे कैसे चढ़ने दिया गया.
ये भी पढ़ें:
क्या भारतीय नर्स निमिषा को यमन में हो जाएगी फांसी? बचाव में भारत के लिए सभी कानूनी रास्ते बंद
Source: IOCL






















