'पाकिस्तान गिरा देगा इजरायल पर परमाणु बम', ईरानी अधिकारी के दावे पर आया PAK का जवाब, बोला- 'झूठ है'
Iran Israel War: ईरान ने हाल ही में दावा किया था कि अगर इजरायल उस पर न्यूक्लियर अटैक करेगा तो पाकिस्तान उसका साथ देगा, लेकिन पाकिस्तान ने ईरान को झूठा ठहरा दिया है.

Iran Israel War: इजरायल और ईरान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. ईरान ने इजरायल के अटैक के बाद ड्रोन और मिसाइल के जरिए उसे जवाब दिया था. इस बीच ईरान की ओर से एक बड़ा दावा किया गया था. उसने कहा कि अगर इजरायल न्यूक्लियर अटैक करेगा तो पाकिस्तान उसका साथ देगा और इजरायल पर परमाणु हमला करेगा, लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान ने इससे साफ इनकार कर दिया है.
इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) के सीनियर जनरल मोहसेन रेजाई ने एक इंटरव्यू में दावा किया था कि पाकिस्तान उसके साथ खड़ा है और परमाणु अटैक को लेकर उसका साथ देगा. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने ईरान के दावों को गलत बताया है. उन्होंने कहा, ''इस्लामाबाद ने इस तरह का कोई भी बयान नहीं दिया है.'' पाक रक्षा मंत्री ने ईरान को झूठा साबित कर दिया है.
पाकिस्तान ने कोई भी वादा नहीं किया- ख्वाजा आसिफ
पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा, "पाकिस्तान ने कोई भी वादा नहीं किया है. हमारी परमाणु क्षमता हमारे लोगों के लाभ और हमारे दुश्मनों के शत्रुतापूर्ण इरादों के खिलाफ हमारे देश की रक्षा के लिए है. हम अपने पड़ोसियों के खिलाफ आधिपत्य की नीति नहीं अपनाते हैं, जिसका प्रदर्शन इन दिनों इजरायल की ओर से खूब किया जा रहा है."
बंकर में छिप गए खामेनेई
ईरान और इजरायल के बीच तनाव की स्थिति के बीच एक और चौंकाने वाली खबर सामने आई. ईरानी मीडिया ने दावा किया है कि सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई अपने परिवार के साथ बंकर में छिप गए हैं. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इजरायल ने खामेनेई पर अटैक का प्लान बनाया था. वह इस प्लान को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पास भी पहुंचा था, लेकिन ट्रंप ने इस पर रोक लगा दी.
इजरायली हमले में 224 लोगों की मौत
ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इजरायली हमले में अब तक 224 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा 1277 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इजरायल की आपातकालीन मेडिकल सेवा मुहैया कराने वाले संगठन मैगन डेविड एडोम (एमडीए) के अनुसार, सेंट्रल इजरायल में चार ईरानी मिसाइलों के हमले में तीन लोगों की मौत हुई है, जबकि 67 लोग घायल बताए जा रहे हैं.
सेंट्रल इजरायल में बैलिस्टिक मिसाइल से प्रभावित स्थलों से 67 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है. एमडीए ने कहा कि इनमें 30 साल की एक महिला की हालत गंभीर है, जबकि छह लोगों की हालत स्थिर बताई जा रही है. इनके अलावा 60 लोग मामूली रूप से चोटिल हैं. इनमें कुछ एंग्जायटी से भी पीड़ित हैं
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















