तानाशाह किम जोंग ने अमेरिका को बताया 'सबसे बड़ा दुश्मन', शक्तिशाली परमाणु हथियार बनाने की धमकी दी
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की धमकी जो बाइडेन पर दबाव बनाने के रूप में देखा जा रहा है. बाइडेन ने किम को "ठग" कहा है और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ उनकी बैठक की आलोचना की थी. इसके साथ ही किम ने कहा कि उनका देश परमाणु हथियारों का पहले इस्तेमाल नहीं करेगा.

प्योंगयांगः उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने कहा कि अमेरिका को अपना "सबसे बड़ा दुश्मन" बताया है और अपने परमाणु हथियारों को और शक्तिशाली बनाने की की धमकी दी है.
कोरिया की सत्तारूढ़ पार्टी की इसी सप्ताह हुई एक महत्वपूर्ण बैठक के दौरान किम के इन कमेंट्स को जो बाइडेन के आने वाले प्रशासन पर दबाव बनाने के रूप में देखा जा रहा है. बाइडेन ने किम को "ठग" कहा है और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ उनकी बैठक की आलोचना की थी.
अमेरिका की सत्ता में बदलाव नहीं पड़ेगा फर्क कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने शनिवार को किम के हवाले से कहा, "हमारी विदेशी नीति की गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. अमेरिका हमारा सबसे बड़े दुश्मन और हमारे न्यू इनोवेशन जवलपमेंट में मुख्य बाधा है." उन्होंने आगे कहा कि " अमेरिका में सत्ता में कौन है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. अमेरिका की प्रकृति और उत्तर कोरिया के प्रति उसकी नीतियां कभी नहीं बदलती हैं"अमेरिका से मुकाबले के लिए सैन्य क्षमता करेगा मजबूत किम ने कहा कि वह अपने परमाणु हथियारों का उपयोग तब तक नहीं करेंगे जब तक कि "शत्रुतापूर्ण" ताकतें उत्तर कोरिया के खिलाफ अपने परमाणु हथियारों का उपयोग करने का इरादा नहीं रखती हैं. उन्होंने यह भी कहा कि यदि अमेरिका बातचीत करना चाहता है तो वे भी तैयार हैं लेकिन जोर देकर कहा कि उत्तर कोरिया अमेरिकी का सामने करने के लिए अपनी सैन्य और परमाणु क्षमता को मजबूत करेगा.
15,000 किलोमीटर दूरी तक मारक क्षमता विकसित करने का निर्देश किम ने अत्याधुनिक हथियार प्रणालियों के विकसित करने की जानकारी भी अधिकारियों से ली. इनमें एक मल्टी-वारहेड मिसाइल, अंडरवाटर-लॉन्च होने वाली परमाणु मिसाइलें, लंबी दूरी की मिसाइलें और जासूसी उपग्रह आदि शामिल हैं.
किम ने कहा कि उत्तर कोरिया को 15,000 किलोमीटर दूरी पर सटीक हमले की क्षमता को विकसित करनी चाहिए. यह अमेरिकी मैन लैंड के संदर्भ में इशारा है. इसके साथ ही किम ने लंबी दूरी की मिसाइलों पर छोटे, हल्के परमाणु वारहेड की टैक्नोलॉजी को डवलप करने का निर्देश दिया है
यह भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























