निमिषा प्रिया की फांसी टलने पर बोले भारत के ग्रैंड मुफ्ती कांतापुरम ए पी अबू बक्र मुसलियार - 'इस्लाम का एक अलग कानून...'
Nimisha Priya Execution: भारत के ग्रैंड मुफ्ती कांतापुरम ए पी अबू बक्र मुसलियार ने बताया कि पीड़ित परिवार से माफी को लेकर बातचीत चल रही है.

भारत के ग्रैंड मुफ्ती कांतापुरम ए पी अबू बक्र मुसलियार ने निमिषा प्रिया की यमन में फांसी रुकने के मामले पर प्रतिक्रिया दी है. कहा जा रहा है कि उनके दखल के बाद ही निमिषा प्रिया की फांसी रोकी गई. न्यूज एजेंसी एएनआई की एक खबर के मुताबिक ग्रैंड मुफ्ती कांतापुरम ने कहा कि इस्लाम का एक अलग कानून है. उन्होंने यह भी कहा है कि पीड़ित परिवार से माफी को लेकर भी बातचीत चल रही है.
ग्रैंड मुफ्ती ए पी अबू बक्र मुसलियार ने कहा, ''इस्लाम का अपना अलग कानून है. अगर गुनहगार को मौत की सजा सुनाई जाती है तो पीड़ित परिवार के पास माफी का अधिकार भी होता है. मुझे नहीं पता कि यह परिवार कौन है, लेकिन मैंने यमन में जिम्मेदार विद्वानों से बातचीत की. उन्होंने उन्हें पूरा मसला समझाया. इस्लाम मानवता को महत्व देने वाला धर्म है.''
पीएम ऑफिस को भी दी गई पूरी जानकारी
उन्होंने कहा, ''उन्होंने हमें आधिकारिक तौर पर सूचित किया है और एक दस्तावेज भेजा है जिसमें कहा गया है कि फांसी की तारीख टाल दी गई है. मैंने केंद्र सरकार को भी प्रॉसेस को लेकर जानकारी दी है. मैंने प्रधानमंत्री कार्यालय को भी एक पत्र भेजा है.'' इसको लेकर इंस्टाग्राम पर एक लेटर भी शेयर किया गया है, जिसमें निमिषा प्रिया की फांसी टलने की बात कही गई है.
निमिषा प्रिया को ब्लड मनी प्रथा के तहत माफी मिल सकती है. इसके मुताबिक पीड़ित परिवार को मुआवजे के तौर पर मोटी रकम देनी होती है. इसी को लेकर फिलहाल बातचीत चल रही है. भारत के ग्रैंड मुफ्ती ने यमन के विद्वानों से बातचीत की है. निमिषा प्रिया पर एक शख्स की हत्या का आरोप लगा था. वे दोषी भी पाई गई थीं.
View this post on Instagram
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















