Nepal Protest: 'केपी शर्मा ओली का इस्तीफा स्वीकार, अब रुक जाएं', आर्मी चीफ समेत नेपाल के टॉप अफसरों ने Gen-Z आंदोलनकारियों से की ये अपील
Nepal Protest: नेपाल के PM केपी शर्मा ओली ने पद से इस्तीफा दे दिया है. उनके इस्तीफे के बाद देश के टॉप अधिकारियों ने Gen-Z आंदोलनकारियों से संयम बरतने की अपील की है.

नेपाल में Gen-Z आंदोलन ने तख्तापलट कर दिया है. एक-एक करके पहले मंत्रियों ने इस्तीफा दिया, लेकिन आंदोलन जब नहीं रुका तो फिर प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भी पद से इस्तीफा दे दिया है. केपी ओली के इस्तीफे के बाद बालेन शाह ने युवा आंदोलनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की है. उनके अलावा आर्मी चीफ और मुख्य सचिव ने भी Gen-Z आंदोलन को अब रोकने को कहा है.
नेपाल के मुख्य सचिव, नेपाल सरकार के गृह सचिव, नेपाल के आर्मी चीफ और सशस्त्र पुलिस बल के इंस्पेक्टर जनरल ने आंदोलनकारियों से अपील की है कि अब उन्हें हिंसक आंदोलन को बंद कर देना चाहिए. संयुक्त बयान में शीर्ष अधिकारियों ने कहा, 'हम उन सभी लोगों के लिए अपनी हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिन्होंने इन घटनाओं में अपनी जान गंवाई है और हम सभी शोक-संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं.'
केपी शर्मा ओली ने दिया इस्तीफा, अब संयम बरतें: अधिकारी
शीर्ष अधिकारियों ने जनता से कहा कि नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अपने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है. इस गंभीर प्रतिस्थिति में हम सभी नागरिकों से ईमानदारी से अपील करते हैं कि वे संयम बरतें ताकि देश को और जनहानि और संपत्ति के नुकसान न हो.
अधिकारियों ने आंदोलनकारियों से की ये अपील
नेपाल के शीर्ष अधिकारियों ने लोगों ने संयुक्त रूप से अनुरोध करते हुए कहा है कि हम सभी संबंधित पक्षों से यह भी ईमानदारी से अपील करते हैं कि इस मुद्दे का जल्द से जल्द राजनीतिक संवाद के माध्यम से और शांतिपूर्ण तरीके से समाधानी खोजा जाए.
यह भी पढ़ेंः कौन हैं बालेन शाह, जिन्हें कहा जा रहा Gen-Z का बड़ा चेहरा? सत्ता सौंपने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























