'कुर्सी से हटाने में समय नहीं लगेगा', नेपाल की PM बनते ही सुशीला कार्की के खिलाफ सुदन गुरुंग ने क्यों अपनाए बगावती तेवर?
नेपाल में नई सरकार बनने के बाद असंतोष बढ़ने लगा है. सुदन गुरुंग ने पीएम सुशीला कार्की पर नाराजगी जताई है. वहीं, मंत्रिमंडल विस्तार से पहले प्रदर्शनकारियों ने इस्तीफे की मांग कर दी है.

नेपाल की नई सरकार के गठन के साथ ही विरोध और असंतोष की आवाजें तेज हो गई हैं. प्रधानमंत्री सुशीला कार्की के खिलाफ युवाओं और Gen Z आंदोलन से जुड़े लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है. आंदोलन के नायक सुदन गुरुंग ने कड़े शब्दों में पीएम कार्की को चेतावनी देते हुए कहा कि जिसे मैं प्रधानमंत्री की कुर्सी तक लाया हूं, उसे हटाने में मुझे वक्त नहीं लगेगा. गुरुंग का संगठन ‘हामी नेपाल’ इस आंदोलन की रीढ़ माना जाता है, लेकिन अब वही संगठन सरकार के फैसलों से खुद को उपेक्षित महसूस कर रहा है. खासकर शहीदों के परिजनों की पीएम से मुलाकात न हो पाने और मंत्रियों के चयन में किनारे किए जाने से सुदन की नाराजगी साफ दिख रही है.
रविवार (14 सितंबर) की रात प्रधानमंत्री आवास बलुवाटार के बाहर हंगामा भी हुआ. मृतकों के परिजन और कई Gen Z समूह ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और पीएम के इस्तीफे की मांग तक कर डाली. इस विरोध के बीच आज मंत्रिमंडल विस्तार होना है, लेकिन इसमें सिर्फ तीन मंत्रियों को ही शपथ दिलाई जाएगी.
ओमप्रकाश अर्याल पर क्यों भड़के प्रदर्शनकारी?
सूत्रों के मुताबिक ओमप्रकाश अर्याल को गृह और न्याय मंत्रालय, पूर्व वित्त सचिव रामेश्वर खनाल को वित्त मंत्रालय और कुलमान घीसिंग को ऊर्जा मंत्रालय की जिम्मेदारी मिल सकती है. हालांकि, प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि जिन ओमप्रकाश अर्याल को गृहमंत्री बनाया जा रहा है, वे पहले आंदोलनकारियों से वार्ता कर रहे थे, लेकिन बाद में खुद सौदेबाजी कर मंत्री पद ले लिया. इसी वजह से पीएम आवास के बाहर उनका भी विरोध हुआ.
गुरुंग समर्थकों ने सरकार पर लगाए आरोप
गुरुंग समर्थकों का कहना है कि सरकार जन-आंदोलन की भावना को नजरअंदाज कर रही है. वहीं, सुदन गुरुंग ने दोहराया कि वे शहीदों के परिजनों की आवाज बुलंद करते रहेंगे और यदि हालात नहीं बदले तो वे पीएम कार्की की सत्ता को चुनौती देने से पीछे नहीं हटेंगे.
ये भी पढ़ें-
पाकिस्तान की फिर हुई फजीहत, UN के अधिकारी ने 4 सेकंड में चारों खाने किया चित, देखें वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















