पाकिस्तान की फिर हुई फजीहत, UN के अधिकारी ने 4 सेकंड में चारों खाने किया चित, देखें वीडियो
Pakistan: पाकिस्तान को एक बार फिर से आतंकवाद के मामले पर बुरी तरह लताड़ा गया है. एक यूएन अधिकारी ने पाकिस्तान को आईना दिखाया है.

पाकिस्तान आए दिन भारत के खिलाफ आतंकी साजिश करता रहता है और वह कई बार बेनकाब भी हो चुका है, लेकिन पाक फिर भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आता. पाकिस्तान को हाल ही में एक बार फिर से इंटरनेशनल लेवल पर बेइज्जती का सामना करना पड़ा. यूएन वॉच के निदेशक हिलेल न्यूअर ने पाकिस्तान को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की बैठक में आईना दिखा दिया.
दरअसल यूएन की बैठक में इजरायल के हालिया हमलों की चर्चा हो रही थी. इस दौरान कतर में इजरायल के हमास नेताओं पर अटैक का मुद्दा भी उठ गया. ईरान, लीबिया और अल्जीरिया जैसे देशों ने इजरायल की निंदा की. इस दौरान हिलेल न्यूअर ने कतर पर आतंकवादियों का समर्थन करने का आरोप लगाया. हिलेल की स्पीच के दौरान पाकिस्तान की ओर से टोक दिया गया. पाक की आपत्ति के बाद हिलेल कुछ सेकंड रुके, लेकिन उनका समय पूरा होने वाला था, फिर भी बोलने का मौका दिया गया.
4 सेकंड में पाकिस्तान की हुई भारी फजीहत
हिलेल को जब दोबारा बोलने का मौका दिया गया तो उनके पास महज 4 सेकंड का समय बचा था. उन्होंने इस दौरान पाकिस्तान की बेइज्जती करते हुए कहा, ''मिस्टर प्रेसिडेंट, पाकिस्तान एक और स्टेट स्पॉन्सर ऑफ टेरर है.''
View this post on Instagram
भारत के खिलाफ कई बार साजिश कर चुका है पाकिस्तान
पाकिस्तान इंटरनेशनल स्टेज पर कई बार बेइज्जत हो चुका है, लेकिन वह फिर भी आतंकियों को शरण देता है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए बदला लिया था. इस दौरान भारतीय सेना ने नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था. पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में सौ से ज्यादा आतंकवादी मारे गए थे. पाकिस्तानी सेना के कई अधिकारी आतंकियों के जनाजे में शामिल हुए थे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























