NASA का अलर्ट! आज धरती के पास गुजरेंगे हवाई जहाज जितने 2 बड़े एस्टेरॉयड, जानें कितना खतरनाक है ये
NASA On Asteroid: नासा ने धरती के पास से गुजरने वाले दो एस्टेरॉयड 2024 SD3 और 2024 SR4 पर एक बयान जारी कर कहा कि यह एस्टेरॉयड धरती के काफी करीब से गुजरेगा लेकिन इससे धरती को कोई खतरा नहीं है.
NASA On Asteroid: नासा की जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी (JPL) ने 3 अक्टूबर 2024 को धरती के पास से गुजरने वाले दो एस्टेरॉयड 2024 SD3 और 2024 SR4 का पता लगाया है. हालांकि, वैज्ञानिकों का कहना है कि इनसे किसी भी प्रकार का खतरा नहीं है. इन एस्टेरॉयड का गुजरना वैज्ञानिकों के लिए अंतरिक्ष अनुसंधान और सौर मंडल के गठन के स्टडी के लिए काफी जरूरी होता है. ये सौर मंडल के बनने के समय से मौजूद हैं और उनके होने से वैज्ञानिकों को अंतरिक्ष के बारे में नई जानकारियां मिलती हैं.
एस्टेरॉयड 2024 SD3 और 2024 SR4 दोनों को वैज्ञानिक बारीकी से अध्ययन कर रहे हैं. वो ये पता लगाने के कोशिश कर रहे हैं कि ही ये धरती के लिए कोई दिक्कत तो खड़ी नहीं कर सकते हैं. इसके संबंध में The National Aeronautics and Space Administration (NASA) की टीम ने जानकारी दी है कि भले ही दोनों धरती से काफी पास से गुजर रहे हैं, लेकिन इससे सीधे तौर पर कोई खतरा नहीं है. इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है.
जानें एस्टेरॉयड के बारे में
एस्टेरॉयड 2024 SD3: इसका साइज 68 फीट है, जो एक छोटे हवाई जहाज के समान है. धरती से इसकी सबसे नजदीकी दूरी 924,000 किमी है. इस नासा ने खतरनाक श्रेणी में रखा है, लेकिन ये धरती को कोई नुकसान नहीं पहुंचाने वाला.
एस्टेरॉयड 2024 SR4: इसका साइज 51 फीट है, जो एक छोटे हवाई जहाज के समान है. इसकी निकटतम दूरी: 1,670,000 किलोमीटर, जो एस्टेरॉयड 2024 SD3 से काफी ज्यादा है. ये भी धरती के लिए कोई खतरा पैदा नहीं कर सकते हैं.
सितंबर में गुजरा था 110 फीट का विशाल एस्टेरॉयड
हाल ही में धरती के ऊपर से 110 फीट का विशाल एस्टेरॉयड 2024 RN16 बीते महीने गुजरा था. इसके संबंध में नासा ने चेतावनी दी थी कि अगर ये टकरा गया तो बहुत बड़ी तबाही मचा सकता है. हालांकि, राहत की बात है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ. ये धरती से 16 लाख किलोमीटर के पास से होकर गुजर गया, जो 104,761 किलोमीटर खतरनाक रफ्तार से जा रहा था.