Earthquake Video: बहुमंजिला इमारत की छत पर था स्विमिंग पूल, इतना तेज आया भूकंप कि पलक झपकते ही हो गया खाली
Myanmar Bangkok Earthquake Video: म्यांमार और थाईलैंड में 7.7 तीव्रता के भूकंप से भयंकर झटके महसूस हुए, जिससे इमारतें और पूल प्रभावित हुए, लेकिन जानमाल के नुकसान की जानकारी अभी तक नहीं आई है.

म्यांमार और थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में आज भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. मौसम विभाग के अनुसार, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.7 मापी गई, जो काफी घातक था.
इस भूकंप के कारण दोनों देशों में भारी तबाही का अनुमान है, हालांकि अब तक किसी प्रकार के मानव हानि की कोई जानकारी सामने नहीं आई है. इस भूकंप का केंद्र म्यांमार में था, लेकिन इसके झटके थाईलैंड में भी महसूस किए गए, जहां शहरों में इमारतें हिलने और सड़कों पर दरारें आने की खबरें आई हैं.
सोशल मीडिया पर भूकंप से जुड़ी कई वीडियोज सामने आ रही हैं, जिनमें कहीं इमारतें गिरते हुए दिखाई दे रही हैं तो कहीं सड़कों पर टूट-फूट का मंजर दिख रहा है. एक वीडियो सोशल मीडिया पर खासतौर पर वायरल हो रहा है, जिसमें बैंकॉक की एक बड़ी बिल्डिंग के स्वीमिंग पूल से पानी बहता हुआ देखा जा रहा है. इस वीडियो को देखकर यह साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि भूकंप के झटके कितने तीव्र रहे होंगे. पानी का बहाव इस बात का संकेत है कि पूल में पानी की स्थिति असमान्य हो गई थी, जो कि भूकंप की ताकत को दर्शाता है.
Small earthquake in 🇹🇭 pic.twitter.com/bYtgRK9c8S
— Alex MacGregor (@alexmacgregor__) March 28, 2025
लोगों को सीढ़ियों से नीचे उतारा गया
इसके अलावा, कई इमारतों में अलार्म बजने की आवाजें भी सुनी गईं और निवासियों को डर के कारण इमारतों की सीढ़ियों से नीचे उतारा गया. बैंकॉक के घनी आबादी वाले इलाकों में लोगों को सड़क पर ही रहने की सलाह दी गई. स्थानीय मीडिया की मानें तो भूकंप के बाद अलर्ट जारी कर दिया गया था ताकि लोग इमारतों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंच सकें.
खास बात ये है कि आने वाले 6 दिन बाद थाईलैंड में बिम्सटेक (BIMSTEC) समिट का आयोजन होना है. ये समिट 3 से 6 अप्रैल तक होगा और इसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. हालांकि, भूकंप के प्रभाव से इस समिट पर क्या असर पड़ेगा, इसका अब तक कोई स्पष्ट विवरण नहीं आया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















