Myanmar Earthquake: म्यांमार में भूकंप से मस्जिद ढही, 20 लोगों की मौत
म्यांमार में भूकंप के भयानक झटकों के कारण मंडालय मस्जिद नष्ट हो गई है. इस हादसे में 20 लोगों की मौत की हो गई है. वहीं, म्यांमार के टाउंगो में भी 5 लोगों की जान चली गई है.

Mandalay Mosque Demolished in Earthquake : म्यामांर में शुक्रवार (28 मार्च) को आए जबरदस्त भूंकप के कारण म्यांमार के मंडालय मस्जिद में 20 लोगों की मौत हो गई है. स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप के तीव्र झटकों के कारण म्यांमार के मंदालय में एक मस्जिद पूरी तरह से ध्वस्त हो गई. जब यह घटना घटी उस वक्त मस्जिद के अंदर कई लोगों मौजूद थे.
BNO की रिपोर्ट के मुताबिक, म्यांमार में आए भूकंप के कारण अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है. म्यांमार के टाउंगो में भी 5 लोगों की मौत हो गई है. जबकि थाईलैंड में आए भूकंप के कारण बैंकॉक में दर्जनों लोग घायल हुए हैं. इस दौरान 43 लोग लापता हो गए हैं.
मंडालय यूनिवर्सिटी में भी भूकंप से मची तबाही
म्यांमार के मंडालय में आए भूकंप के तेज झटकों के कारण जहां एक मस्जिद ध्वस्त हो गई. वहीं, BNO न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान मंडालय यूनिवर्सिटी में भी काफी तबाही देखने को मिली है. शुक्रवार (28 मार्च) को आए भूकंप के कारण यूनिवर्सिटी में आग लगने की भी बात सामने आई है. इस घटना ने लोगों के हताहत होने की आशंका को भी बढ़ा दिया है. वहीं, भूकंप के कारण म्यांमार के मंडालय में स्थित एक ऐतिहासिक अवा ब्रिज ढह गया.
JUST IN: Fire and heavy damage at Mandalay University in Myanmar, reports of casualties pic.twitter.com/zgcogKCJvt
— BNO News (@BNONews) March 28, 2025
थाईलैंड ने उप प्रधानमंत्री ने दिया बयान
देश में भूकंप के कारण मची तबाही के बीच थाईलैंड उप प्रधानमंत्री ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को देश में आए भयानक भूकंप के कारण बैंकॉक में एक गगनचुंबी इमारत ढह गई है. इस इमारत के ढह जाने के कारण कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 81 से ज्यादा लापता है.
म्यांमार में महसूस हुए भूकंप को दो झटके
यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) की रिपोर्ट के मुताबिक, म्यांमार में भूकंप को दो झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इन झटकों की तीव्रता 7.7 और 6.4 मापी गई.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















