US On Khalistan Row: अमेरिकी एजेंसी ने पन्नू मामले में इंडियन शख्स पर दर्ज किया केस! बताया RAW का एजेंट, जाने कौन है वो?
US On India: अमेरिका ने भारत के खिलाफ खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश रचने के आरोप में बड़ा एक्शन लिया है. उन्होंने भारत के पूर्व RAW एजेंट के खिलाफ केस दर्ज किया है.
US On Khalistan Row: अमेरिका ने सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश रचने के आरोप में भारत के खुफिया एजेंट विकास यादव पर मामला दर्ज किया है. अमेरिकी न्याय विभाग ने मैनहट्टन में यादव के खिलाफ यह मामला दर्ज किया है, जो पहले भारतीय सरकार के एक अधिकारी रह चुके हैं. अमेरिकी एजेंसी ने यादव पर विदेशी धरती पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है, हालांकि भारत ने इन आरोपों से इनकार किया है.
सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू भारत में मोस्ट वॉन्टेड है. वो पंजाब को भारत से अलग करने की मांग करता रहा है. यह मामला पिछले साल कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से गहरा गया. कनाडा भी इस हत्या के लिए भारत की खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) को जिम्मेदार ठहराया है, लेकिन भारत ने हमेशा इस आरोप का खंडन किया है.
🚨 Govt of India Intelligence Agent indicted by the FBI 🚨
— Amar Singh Shergill 🪯⚖️🌹 (@AmarShergillCA) October 18, 2024
"Vikash Yadav is wanted for allegedly directing a plot to assassinate a United States lawyer and political activist of Indian origin on United States soil."
India is a criminal enterprise. https://t.co/5MY8nM80dF pic.twitter.com/ONLWLL8K9h
पन्नू की हत्या के लिए कॉन्ट्रेक्ट किलर को सुपारी
अमेरिकी जस्टिस विभाग के अनुसार यादव ने निखिल गुप्ता नामक एक कॉन्ट्रेक्ट किलर को पन्नू की हत्या के लिए हायर किया था. गुप्ता को पिछले साल चेक गणराज्य से गिरफ्तार कर अमेरिका लाया गया था. जहां वह अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों से इनकार करता रहा है. अमेरिकी अधिकारियों का दावा है कि उनके पास यादव और गुप्ता के खिलाफ ठोस सबूत हैं और उन्होंने इन पर कॉन्ट्रैक्ट किलिंग और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया है. यह मामला अमेरिका और भारत के बीच कूटनीतिक तनाव को और बढ़ा सकता है. खासकर तब जब कनाडा और भारत के बीच भी खालिस्तान से जुड़े मामलों को लेकर तनाव चरम पर है.
Justice Department Announces Charges Against Indian Government Employee in Connection with Foiled Plot to Assassinate U.S. Citizen in New York City https://t.co/80PSJB0q8M @NewYorkFBI pic.twitter.com/Qc6NniIFQd
— FBI (@FBI) October 17, 2024
ये भी पढ़ें: हमास-इजराइल युद्ध कल हो जाएगा समाप्त, बेंजामिन नेतन्याहू का बड़ा एलान, जानिए क्या कहा