नेपाल में गहराते राजनीतिक संकट के बीच PM ओली की जगह माधव कुमार बने नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के चेयरमैन
यह कदम उस वक्त उठाया गया है जब दो दिन पहले पीएम ओली ने संसद को भंग करने की सिफारिश की थी. नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने प्रधानमंत्री ओली की तरफ से संसद भंग करने की सिफारिश को स्वीकार किया और चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान किया.

माधव कुमार नेपाल को नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की जगह नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी का चेयमैन बनाया गया है. मंगलवार को पार्टी प्रवक्ता की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई. उन्होंने कहा कि पार्टी की तरफ से उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.
एक प्रेस ब्रीफिंग में बोलते हुए सत्ताधारी पार्टी के प्रवक्ता ने कहा- “केपी ओली की जगह नेपाल माधव कुमार नेपाल को कम्युनिस्ट पार्टी का चेयरमैन बनाया गया है.” उन्होंने कहा- कुल 315 केन्द्रीय समिति के सदस्यों के वोट माधव कुमार नेपाल के पक्ष में पड़े. पार्टी प्रवक्ता ने आगे कहा कि पार्टी की तरफ से केपी ओली के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी.
यह कदम उस वक्त उठाया गया है जब दो दिन पहले पीएम ओली ने संसद को भंग करने की सिफारिश की थी. नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने प्रधानमंत्री ओली की तरफ से संसद भंग करने की सिफारिश को स्वीकार किया और चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान किया. नेपाल के सरकारी टेलीविजन चैनल पर ओली ने सभी देशवासियों से कहा कि वे अगले साल 30 अप्रैल और 10 मई को चुनावों के लिए तैयार रहें.
इससे पहले रविवार को, ओली द्वारा बुलाई गई एक आपातकालीन बैठक में, कैबिनेट ने सत्तारूढ़ पार्टी के भीतर एक गहराते संकट के मद्देनजर संसद को भंग को सिफारिश करने का फैसला किया.
ये भी पढ़ें: नेपाल : राजनीतिक उथल-पुथल के बीच संसद भंग, अगले साल होंगे चुनाव
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















