दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी ली ने वायरल MMS को बताया Fake
दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी ली चोंग वेई ने एक वायरल MMS में खुद के होने से इंकार किया है. उनका कहना है कि वीडियो को उनकी छवि और चरित्र को नुकसान पहुंचाने के लिए वायरल किया गया है.

कुआलालंपुर: मलेशिया के दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी ली चोंग वेई ने वायरल हुए सेक्स वीडियो का हिस्सा होने से इनकार किया है. उन्होंने पुलिस में इसके खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है. दो बच्चों के पिता चोंग वेई ने वीडियो को उनकी छवि और चरित्र को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करार दिया है.
हाल के दिनों में सोशल मीडिया में इस तरह की अटकलें थी कि चोंग वेई इस वीडियो में शामिल हैं जिसमें एक पुरुष और महिला को आपत्तिजनक स्थिति में दिखाया गया था.
चोंग वेई ने अपने फेसबुक पेज पर बयान जारी करके कहा, ‘‘मैं इन घिनौने आरोपों को सिरे से खारिज करता हूं. मैं इल वीडियो से किसी भी तरह से नहीं जुड़ा हूं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और इस मामले की जांच की जा रही है.’’
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























