जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा समेत दुनिया भर को दी नवरात्रि के त्यौहार की बधाई
कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा समेत दुनिया भर के हिंदू समुदाय के लोगों को नवरात्रि की बधाई दी है. इससे जुड़े एक ट्वीट में उन्होंने लिखा है, "कनाडा और दुनिया भर में नवरात्रि का त्यौहार मना रहे हिंदू समुदाय के लोगों को इस त्यौहार की बधाई."

ओटावा: नवरात्रि के त्यौहार की धूम सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है और इसी धूम के बीच कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भी इस त्यौहार की बधाई दी है. उन्होंने बयान जारी करके इस त्यौहार की बधाई कनाडा समेत दुनिया भर के लोगों को दी है.
ट्रूडो ने कहा, "आज शाम कनाडा और दुनिया भर के हिंदू समुदाय के लोगों के लिए नवरात्रि के त्यौहार का जश्न शुरू होगा. ये जश्न बुराई को पर अच्छाई की जीत के लिए मनाया जाता है और इसे नौ रात और 10 दिनों के लिए मनाया जाता है."
Wishing Hindu communities in Canada & around the world celebrating Navratri a happy festival: https://t.co/VB3mQjMvl0
— Justin Trudeau (@JustinTrudeau) October 9, 2018
उन्होंने कहा कि पूरे त्यौहार के दौरान जश्न के लिए परिवार और दोस्त एक साथ आते हैं और पूजा, नाचा गाना और सैंकड़ों अलग-अलग तरीकों से उन परंपराओं को पालन करते हैं जो इन्हें अलग-अलग पीढ़ियों से मिली है.
इसी से जुड़े ट्वीट में उन्होंने लिखा, "कनाडा और दुनिया भर में नवरात्री का त्यौहार मना रहे हिंदू समुदाय के लोगों को इस त्यौहार की बधाई."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























