इजरायल ने युद्धविराम के बाद बेरूत में किया दूसरा बड़ा हवाई हमला, ईद पर हिजबुल्लाह को बनाया निशाना
Lebanon Health Ministry : इजरायल की सेना के मंगलवार की सुबह के हमले के बाद लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बेरूत में 3 लोगों की मौत और अन्य 7 लोगों के घायल होने की पुष्टि की.

Israel airstrike in Beirut : इजरायल ने ईद के दौरान हिजबुल्लाह पर एक बड़ा हवाई हमला किया है. इजरायली सेना ने मंगलवार (1 अप्रैल) की सुबह बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में एयर स्ट्राइक की. इस हमले में 3 लोगों की मौत हो गई. मंगलवार की सुबह हुआ यह हमला 4 महीने पहले लागू हुए युद्धविराम के बाद से लेबनान की राजधानी बेरूत में दूसरा बड़ा हमला है. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इजरायली हमले में मारे गए लोगों की पुष्टि की है. इसके अलावा कम से कम 7 लोगों के घायल होने की सूचना जारी की है.
हिजबुल्लाह के सदस्य पर इजरायली सेना ने साधा था निशाना
बेरूत में हवाई हमले के बाद इजरायली सेना (IDF) ने कहा, “इस हमले में हिजबुल्लाह के एक सदस्य पर निशाना साधा गया, जो इजरायल के खिलाफ हमलों की योजना बनाने में आतंकी संगठन हमास की मदद कर रहा था.” IDF ने कहा, “यह ऑपरेशन इजरायल के घरेलू खुफिया एजेंसी शिन बेट के डायरेक्शन में किया गया. जो शुक्रवार (28 मार्च) लेबनान से किए गए रॉकेट हमले के जैसा ही एक हमला था. हालांकि, हिजबुल्लाह ने इस हमले में शामिल होने से इनकार कर दिया था.”
JUST IN: Israeli Strike In Beirut
— Open Source Intel (@Osint613) April 1, 2025
The IDF and ISA eliminated a Hezbollah terrorist in Dahieh who was helping Hamas plan an imminent attack on Israeli civilians. Acting on ISA intel, the IAF carried out the strike to neutralize the immediate threat.
Contributed by… pic.twitter.com/vasYIi3p4t
इजरायल ने बिना किसी सूचना के कर दिया हमला
इजरायली सेना के बेरूत में हमले के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कई फोटो और वीडियो शेयर किए गए हैं. जिसमें एक बड़ी बिल्डिंग नजर आ रही है. जिसका ऊपरे के कई मंजिलें इजरायली सेना के हवाई हमले से क्षतिग्रस्त हो गए और उसका पूरा मलबा बिल्डिंग के नीचे खड़ी कारों और अन्य गाड़ियों पर आ गिरा.
BREAKING!
— Hillel Fuld (@HilzFuld) April 1, 2025
Israeli Strike In Beirut!
The IDF and ISA eliminated a Hezbollah terrorist in Dahieh who was helping Hamas plan an imminent attack on Israeli civilians.
Acting on ISA intel, the IAF carried out the strike to neutralize the immediate threat.
This is the scene. pic.twitter.com/Xx2XL1DHqM
उल्लेखनीय है कि इजरायल ने बेरूत में बिना किसी पूर्व सूचना के ईद के दौरान हवाई हमला कर दिया. हालांकि आमतौर इजरायली सेना ने इसके पहले अपने सभी हमलों से पहले अलर्ट जारी किया था. इस हमले के पहले बेरूत के हे माडी पड़ोस में जेट्स की आवाजें सुनाई दी थीं, जिसके बाद हिजबुल्लाह के गढ़ कहे जाने वाले दहिएह में एक बिल्डिंग में हमला हो गया.
Source: IOCL























