इजरायल के खिलाफ ईरान को मिला चीन का साथ! गुपचुप तरीके से पहुंचे ड्रैगन के विमान, अब आगे क्या होगा?
China Helps Iran: रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते 48 घंटों में दो चीनी मालवाहक विमान ईरानी हवाई क्षेत्र में प्रवेश से पहले अपने ट्रैकिंग सिग्नल बंद कर चुके हैं.

China Helps Iran: ईरान और इजरायल जंग के बीच चीन से आए दो विशाल कार्गो विमानों की गतिविधियों ने विश्व का ध्यान अपनी ओर खींचा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते 48 घंटों में दो चीनी मालवाहक विमान ईरानी हवाई क्षेत्र में प्रवेश से पहले अपने ट्रैकिंग सिग्नल बंद कर चुके हैं. इनमें से एक विमान झेंगझोउ से उड़ान भरकर लक्ज़मबर्ग जाने वाला था, लेकिन रास्ते में अचानक ईरान में उतर गया. ऑनलाइन सूत्रों का दावा है कि ये विमान सैन्य सामग्री लेकर ईरान पहुंचे हैं. हालांकि, इस पर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
ट्रंप की चेतावनी के बीच चीन की हरकत, अमेरिका को खुली चुनौती
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को कड़ी चेतावनी दी थी और गंभीर परिणाम भुगतने की बात कही थी. इसी बीच चीन की यह रहस्यमयी हरकत अमेरिका के लिए सीधी चुनौती मानी जा रही है. विश्लेषकों का कहना है कि चीन ईरान को छिपकर सैन्य मदद दे रहा हो सकता है.
चीन का ईरान को खुला समर्थन!
ईरान और इजरायल के बीच चल रहे युद्ध में चीन ने तेहरान का साथ दिया है. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा है कि वे इजरायल के हमलों पर नजर रखे हुए हैं और ईरान की संप्रभुता और सुरक्षा का समर्थन करते हैं. चीन ने इजरायल के "ऑपरेशन राइजिंग लायन" को लेकर गंभीर चिंता जताई है और कहा है कि इससे तनाव और युद्ध और बढ़ सकता है.
ट्रांसपोंडर बंद कर उतरा चीनी विमान, गुप्त मिशन की आशंका
ईरान की राजधानी तेहरान में चीनी मालवाहक विमान ने ट्रांसपोंडर (फ्लाइट ट्रैकिंग सिस्टम) बंद करके लैंडिंग की. इससे संदेह गहराया है कि यह कोई गुप्त सैन्य मिशन हो सकता है. चीन और ईरान के बीच पहले से सैन्य सहयोग और रणनीतिक रिश्ते हैं. ऐसे में आशंका है कि इस विमान में हथियार या प्रतिबंधित सामान हो सकता है. चीन की इस हरकत से आशंका है कि युद्ध और गंभीर हो सकता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















