Israel Attack Highlights: हमास के हमलों में 10 नेपाली छात्रों की मौत, दो ब्रिटिश नागरिक इजराइल में लापता, कई अमेरिकी भी फंसे
Israel Gaza Strip Attack: चरमपंथी संगठन हमास और इजराइली सेना के बीच संघर्ष जारी है. जंग में दोनों तरफ के सैकड़ों लोग मारे गए हैं.

Background
Israel Gaza Strip Attack Updates: मिडिल ईस्ट में इजराइल और फिलिस्तीन के बीच एक बार फिर स्थिति खराब हो गई है. गाजा पट्टी में हमास के चरमपंथियों ने शनिवार (7 अक्टूबर 2023) को तड़के सुबह हमला कर दिया. सबसे पहले उन्होंने इजराइल में हजारों की संख्या में रॉकेट दागे उसके बाद जमीन के रास्ते लगातार हमला करते हुए इजराइल में घुस चुके हैं.
कुछ चरमपंथी पैराग्लाईडर्स का इस्तेमाल करके सीमा में दाखिल हो गए. कुछ चरमपंथी सड़क मार्ग के रास्ते से इजराइल में घुस गए और उन्होंने जिसको देखा उसी को गोली मार दी. अचानक बड़े पैमाने पर हुए इस हमले के बाद इजराइल में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने तुरंत आपातकालीन बैठक बुलाई है और देश में युद्ध का ऐलान कर दिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिलिस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास ने इजराइल पर 5 हजार से भी अधिक रॉकेट दागे हैं. फिलिस्तीन चरमपंथियों ने गाजा पट्टी के रास्ते से इजराइल पर हमला कर दिया और उसकी सीमा में घुस आए.
इजराइल के लोगों को घर में रहने का आदेश
सीएएनएन के मुताबिक, रॉकेट हमले के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नेतन्याहू के कार्यालय ने बताया कि पीएम और रक्षा मंत्री तेल अवीव में उच्चस्तरीय मीटिंग कर रहे हैं. देश के सभी नागरिकों को अलर्ट कर दिया गया है. सभी को घर के अंदर रहने को ही कहा गया है. हमास के हमले के बाद मीडिया के सामने आए इजराइल के रक्षा मंत्री ने एक वीडियो जारी किया है.
उन्होंने कहा, ''हमास के आतंकियों ने आज सुबह एक गंभीर गलती की और इजराइल के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया. इजराइल सुरक्षा एजेंसियों के जवान हर स्थान पर दुश्मन से लड़ रहे हैं. मैं इजराइल के सभी नागरिकों से सुरक्षा निर्देशों का पालन करने का आह्वान करता हूं. इजराइल इस युद्ध को जीत लेगा.'' वहीं, अमेरिका ने इस हमले के बाद कहा है कि वह स्थिति पर लगातार नजर बनाकर रख रहा है.
हमास के हमले के बाद दो ब्रिटिश नागरिक इजराइल में हुए लापता
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइल में दो ब्रिटिश नागरिकों के लापता होने की बात सामने आई है. लापता हुए नागरिकों में लंदन में जन्मे जेक मार्लो और फोटोग्राफर डैन डार्लिंगटन शामिल हैं. वहीं, इससे पहले हमास के लड़ाकों ने इजरायली सेना में कार्यरत 20 वर्षीय ब्रिटिश शख्स नथनेल यंग की हत्या कर दी थी.
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी बोले- 'फिलिस्तीन को है आत्मरक्षा का अधिकार'
फ्रांस की न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी ने कहा कि ईरान फिलिस्तीनियों के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन करता है. रायसी ने ईरान सरकार के चैनल पर कहा, "ईरान फिलिस्तीनी राष्ट्र की वैध रक्षा का समर्थन करता है. यहूदी शासन और उसके समर्थक क्षेत्र में देशों की सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए जिम्मेदार हैं और उन्हें इस मामले में जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए." रिपोर्ट के अनुसार, रायसी ने अन्य मुस्लिम सरकारों से भी फिलिस्तीनी राष्ट्र का समर्थन करने का आग्रह किया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























