क्या अमेरिका को पता है इजरायल की अगली चाल? ट्रंप बोले- 'मैं ऐसा चाहता तो नहीं पर आसानी से ईरान पर...'
Israel attacks on Iran: ट्रंप ने कूटनीतिक समाधान की वकालत की और कहा कि अगर ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम पर समझौता करता है तो एक "अच्छा समझौता" संभव है.

Israel Attacks on Iran: इजरायल और ईरान की जंग के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कूटनीतिक खेल खेलते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं ऐसा चाहता तो नहीं पर ईरान पर आसानी से हमला संभव है. ट्रंप यह दिखा रहे हैं कि वे तनाव घटाना चाहते हैं, लेकिन साथ ही यह भी कह रहे हैं कि अगर ईरान परमाणु कार्यक्रम पर समझौता नहीं करता तो युद्ध की स्थिति बन सकती है.
ईरान के पास नहीं होना चाहिए परमाणु बम: ट्रंप
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि उन्हें ईरान पर इजरायली हमलों की सूचना पहले से थी. यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिका पहले इन हमलों से पल्ला झाड़ चुका था. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फॉक्स न्यूज को बताया कि उन्हें ईरान पर इजरायल के हमलों की पहले से जानकारी थी. उन्होंने यह भी कहा कि "ईरान के पास परमाणु बम नहीं होना चाहिए." ट्रंप ने आगे कहा, "हम उम्मीद कर रहे हैं कि फिर से बातचीत शुरू हो सके. देखते हैं क्या होता है."
ट्रंप ने कहा है कि इजरायल द्वारा ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला “काफी हद तक संभव” है. हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि वह ऐसा नहीं चाहते क्योंकि इससे एक बड़ा संघर्ष पैदा हो सकता है. ट्रंप के अनुसार, अगर ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम पर रियायत देता है तो एक समझौता “काफी नजदीक” है.
अमेरिका ने कर्मचारियों को मध्य-पूर्व से हटाया
ट्रंप की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब अमेरिका ने मध्य पूर्व में स्थित अपने दूतावासों और सैन्य ठिकानों से गैर-जरूरी स्टाफ और उनके परिवारों को वापस बुला लिया है. साथ ही मीडिया में ये भी रिपोर्ट सामने आई हैं कि इजरायल जल्द ईरान पर हमला कर सकता है.
व्हाइट हाउस की मंजूरी के बिना नहीं करेगा हमला!
ट्रंप के इजरायल में दूत माइक हकाबी ने यनेट न्यूज से कहा कि इजरायल तब तक ईरान पर हमला नहीं करेगा जब तक कि व्हाइट हाउस की अनुमति न हो. वहीं, चैनल 13 की रिपोर्ट के अनुसार IDF चीफ एयाल जमीर ने भी प्रधानमंत्री नेतन्याहू को चेताया कि अमेरिका का समर्थन जरूरी है. एयरफोर्स प्रमुख मेजर जनरल टोमर बार ने भी यह राय दोहराई.
शांति का समर्थन और कूटनीति की वकालत
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि वह एक कूटनीतिक समाधान में विश्वास रखते हैं और उनके पूरे प्रशासन को ईरान के साथ समझौते के लिए निर्देशित किया गया है. उन्होंने दोहराया, “ईरान एक महान देश बन सकता है, लेकिन उसे परमाणु हथियार की अपनी महत्वाकांक्षा पूरी तरह छोड़नी होगी.” IDF के गृह मोर्चा कमांड ने भी अफवाहों का खंडन करते हुए स्पष्ट किया कि देश में कोई हाई अलर्ट नहीं है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















