Israel Iran War News Highlights: ईरान ने इजरायल पर दागीं सैकड़ों बैलिस्टिक मिसाइल, हमले में 7 घायल, तेल अवीव में बज रहे सायरन
Israel Iran Attack Highlights: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि ईरान पर किया गया हमला पूरी तरह सफल रहा है. उन्होंने अपने देशवासियों से सतर्क रहने की अपील की है.
LIVE

Background
इजराइल ने आज (शुक्रवार, 13 जून 2025) तड़के ईरान पर हमला करने की पुष्टि की है. यह हमला दोनों देशों के बीच लंबे समय से चले आ रहे तनाव का सबसे बड़ा और सीधा कदम माना जा रहा है.
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि यह एक खास सैन्य अभियान है, जिसका मकसद ईरान से होने वाले खतरे को रोकना है. उन्होंने कहा, “जब तक खतरा खत्म नहीं होता, हमारा अभियान चलता रहेगा.”
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने साफ किया है कि अमेरिका इस कार्रवाई का हिस्सा नहीं है. उन्होंने कहा, "हमारी प्राथमिकता सिर्फ अपने सैनिकों की सुरक्षा है."
संयुक्त राष्ट्र की परमाणु एजेंसी IAEA ने इस हफ्ते बताया कि ईरान पिछले 20 सालों में पहली बार अपने परमाणु नियमों का पालन नहीं कर रहा है. यही रिपोर्ट इजराइल की कार्रवाई का एक बड़ा कारण मानी जा रही है.
भारत के इजराइल स्थित दूतावास (India in Israel) ने मौजूदा हालात को देखते हुए सभी भारतीय नागरिकों के लिए एक सावधानीपूर्ण एडवाइजरी जारी की है, जिसमें लिखा है, "इजराइल में रह रहे सभी भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे इजराइली प्रशासन और होम फ्रंट कमांड (oref.org.il/eng) द्वारा जारी सुरक्षा निर्देशों का पालन करें और हमेशा सतर्क रहें. जरूरत न हो तो बाहर न निकलें. जब तक बेहद जरूरी न हो, देश के भीतर अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षा शेल्टर के आसपास रहने की कोशिश करें."
Israel Iran War News Live: लेबनान सरकार ने हिज्बुल्ला को दी ये चेतावनी
सऊदी मीडिया अल-अरबिया की रिपोर्ट के मुताबिक, लेबनान की सरकार ने हिज्बुल्ला को साफ चेतावनी दी है कि वह ईरान के समर्थन में इजरायल पर हमले का हिस्सा न बने. सरकार ने हिज़्बुल्ला से कहा, "अब वह समय नहीं रहा जब संगठन बिना सरकार की अनुमति के युद्ध का फैसला कर ले."
Israel Iran War News Live: खामेनेई ने खाई कसम, बोले- इजरायल को बना देंगे लाचार
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने राष्ट्र के नाम रिकॉर्ड किए गए संदेश में इजराइली हमलों का बदला लेने का संकल्प लिया. खामेनेई ने कहा कि हम इजरायल को लाचार बना देंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















