जंग रुकने के 6 दिन बाद ईरान ने सऊदी घुमाया फोन, चेतावनी देकर कहा- 'इजरायल पर शक, गड़बड़ की तो...'
ईरान और इजरायल के बीच संघर्ष 13 जून को तब शुरू हुआ, जब IDF की स्ट्राइक में कई सैन्य अधिकारी और न्यूक्लियर साइंटिस्ट मारे गए. ईरान ने जवाबी कार्रवाई करते हुए तेल अवीव पर मिसाइलें दागीं.

Iran-Israel Ceasefire: इजरायल और ईरान के बीच सीजफायर को छह दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब भी ईरान इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं है कि दोनों देशों के बीच सीजफायर कायम रहेगा. ईरान ने कहा कि उसे शक है कि अमेरिका की मध्यस्थता में इजरायल के साथ किया गया अस्थायी युद्धविराम लंबा चलेगा. मुस्लिम देश ने संकेत दिया है कि अगर सीजफायर टूटता है तो जवाब देने के लिए तैयार है.
न्यूज एजेंसी फार्स के मुताबिक, ईरान के सशस्त्र बलों के चीफ अब्दुलरहीम मौसवी ने कहा, 'हमें सीजफायर समेत अपने दायित्वों के प्रति दुश्मन की प्रतिबद्धता पर हमें गंभीर शक है. अगर ईरान पर दोबारा हमला हुआ तो हम कड़ा जवाब देने के लिए तैयार हैं.'
सऊदी के रक्षामंत्री से मौसवी ने फोन पर की बात
मौसवी ने यह टिप्पणी रविवार (29 जून, 2025) को सऊदी रक्षा मंत्री खालिद बिन सलमान के साथ फोन पर बातचीत में की, जिसमें उन्होंने 24 जून मंगलवार को शुरू हुए नाजुक सीजफायर पर बात की.
13 जून को इजरायली हमले से शुरू हुआ संघर्ष
ईरान और इजरायल के बीच संघर्ष 13 जून को तब शुरू हुआ, जब आईडीएफ की स्ट्राइक में कई सैन्य अधिकारी और न्यूक्लियर साइंटिस्ट मारे गए. इस घटना के बाद से पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया. इजरायल ने IAEA की रिपोर्ट का हवाला देते हुए दावा किया कि ईरान परमाणु हथियार बनाने के बेहद करीब है. इसलिए उसकी परमाणु साइट्स को निशाना बनाना जरूरी हो गया था. सैन्य और परमाणु लक्ष्यों के साथ-साथ इजरायली हमलों में तेहरान और अन्य शहरों के नागरिक क्षेत्रों को भी निशाना बनाया गया.
अमेरिका ने ईरान के 3 न्यूक्लियर साइट्स पर गिराए बम
बाद में अमेरिका भी इजरायल के साथ आ गया और अमेरिकी एयरफोर्स ने ईरान के तीन न्यूक्लियर साइट्स पर बमबारी की. राष्ट्रपति ट्रंप ने इस स्ट्राइक के बाद दावा किया कि इन हमलों ने ईरानी परमाणु बुनियादी ढांचे को पूरी तरह नष्ट कर दिया. हालांकि ईरान ने दावा किया कि इजरायली हमले से पहले ही परमाणु ठिकानों फोर्डो, नतांज और इस्फहाक से यूरेनियम समेत परमाणु हथियार सामग्री को हटा लिया गया था.
यह भी पढ़ें- ट्रंप का बदला एलन मस्क से निकाल रहा ईरान, संसद ने अमेरिकी कंपनी पर बैन लगाकर कहा- 'खतरे में...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















