IPL 2025: CSK के लिए डेब्यू करने वाले आयुष म्हात्रे का 6 साल की उम्र वाला वीडियो वायरल, ऐसा क्या है जिसने इंटरनेट पर मचाई सनसनी
CSK Debutant Ayush Mhatre Throwback Video: म्हात्रे चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. मुंबई में जन्मे इस युवा खिलाड़ी को इस बार 30 लाख रुपये में खरीदा गया है.
CSK Debutant Ayush Mhatre Throwback Video: चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 32 रन की पारी के साथ आईपीएल में अपना डेब्यू किया. अब आईपीएल में शानदार डेब्यू के बाद इंटरनेट पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो तब की है जब वो महज 6 साल के थे. उनका यह थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.
म्हात्रे चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. मुंबई में जन्मे इस युवा खिलाड़ी को इस बार 30 लाख रुपये में खरीदा गया है. उन्हें कप्तान रुतुराज गायकवाड़ की अनुपस्थिति में खेलने के लिए बुलाया गया था, जो कोहनी की चोट के कारण कुछ समय के लिए बाहर रहे.
6 YEAR OLD AYUSH MHATRE IN AN INTERVIEW IN 2014. 🤯
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 20, 2025
- Ayush will be part of the IPL from tonight! pic.twitter.com/ucyYaP3bYw
क्या रहा मैच का नतीजा
रविवार को खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से हरा दिया. वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में CSK की टीम ने पहले खेलते हुए 176 रन बनाए थे. इसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने अपने होमग्राउंड पर 16वें ओवर में ही 9 विकेट शेष रहते जीत हासिल कर ली. MI ने अब जीत की हैट्रिक लगाकर प्लेऑफ की उम्मीदों को प्रबल कर दिया है. रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव मुंबई की जीत के हीरो रहे, दोनों ने दमदार अर्धशतकीय पारी खेली.
मुंबई इंडियंस ने 177 रनों के लक्ष्य के जवाब में काफी अच्छी शुरुआत की. रोहित शर्मा और रायन रिकल्टन ने तेजतर्रार अंदाज में 63 रनों की सलामी साझेदारी की. रिकल्टन 24 रन बनाकर आउट हो गए. उसके बाद रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने मोर्चा संभालते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया. रोहित और सूर्या के बीच 114 रनों की पार्टनरशिप हुई. CSK के लिए स्पिनरों का ना चलना मुसीबत की जड़ बनी हुई है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में स्पिनरों ने 10 ओवर किए, लेकिन विकेट सिर्फ एक आया.

