इजरायल-हमास की जंग में भारतीय मूल के सैनिक की मौत, जानें उसके बारे में सबकुछ
Israel Hamas War: हेलेल की मौत पर बेनी डिमोना के मेयर बिट्टन ने शोक जाहिर करते हुए एक भावुक फेसबुक पोस्ट में लिखा कि वह देश के बेटे थे.

Indian Origin Israeli Soldier Death: भारत में इजराइल के महावाणिज्य दूत कोबी शोशानी ने बताया कि गाजा पट्टी में एक भारतीय मूल के सैनिक की मौत हो गई है. कोबी शोशानी ने बताया कि मरने वाला लड़का इजरायली सेना में सैनिक के तौर पर सेवाएं दे रहे थे और गाजा पट्टी में हमास के लड़ाकों से लड़ते हुए उनकी मौत हो गई.
गुरुवार को मुबंई में दूत कोबी शोशानी ने बताया कि भारतीय मूल के लड़के की उम्र 20 साल थी और उनका नाम हेलेल सोलोमन है. उनके साथ 17 इजरायली सैनिक भी मारे गए हैं. हेलेल सोलोमन इजरायली सेना में स्टाफ-सार्जेंट के तौर पर काम कर रहे थे. वह इजरायल के डिमोना शहर के रहने वाले थे. उनकी मौत की वजह थी कि वह गाजा शहर के काफी भीतर घुस कर युद्ध लड़ रहे थे.
सैनिकों की मौत पर क्या बोले नेतन्याहू
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक इजरायली सैन्य ब्रिगेड को संबोधित करते हुए कहा कि हमें कुछ भी नहीं रोक सकता. उन्होंने कहा, "हमें जंग से काफी नुकसान है. ये नुकसान दर्दनाक है. शहीद होने वाले सारे सैनिक ही हमारी दुनिया हैं और मैं एक बात साफ करना चाहता हूं कि हमें कोई हालात रोक नहीं सकते."
मेयर ने जताई शोक
हेलेल की मौत पर बेनी डिमोना के मेयर बिट्टन ने शोक जाहिर करते हुए एक फेसबुक पोस्ट में लिखा, बेहद खेद के साथ हम गाजा की जंग में डिमोना के बेटे हेलेल सोलोमन की मौत का घोषणा करते हैं. एक पोस्ट में मेयर ने लिखा, पूरा शहर हेलेल की मौत पर शोक मना रहा है. हेलेल ने सैन्य सेवा में शामिल होने की इच्छा से गिवाती ब्रिगेड में भर्ती हो गए. वह देश के समर्पित बेटे थे.उनकी आखों में हमेशा अपनी माता-पिता के लिए सम्मान झलकता था.
उन्होंने एक पोस्ट में लिखा कि हेलेल का अंतिम संस्कार इजरायली झंडे के साथ किया जाएगा. गुरुवार को गाजा स्वास्थ्य अधिकारियों की रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा पर लगभग चार सप्ताह के इजरायली हवाई हमलों के बाद फिलिस्तीनी हताहतों की संख्या 9,000 से ज्यादा हो गई है.
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















