भारत ने अमेरिका को ऑफर की जीरो टैरिफ ट्रेड डील, डोनाल्ड ट्रंप ने किया दावा
US President Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि भारत ने अमेरिका को जीरो टैरिफ ट्रेड डील का ऑफर दिया है. ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर भी प्रतिक्रिया दी.

India US Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर में अहम भूमिका निभाई है. ट्रंप ने अब एक और दावा किया है. उन्होंने कहा कि भारत ने अमेरिका को जीरो ट्रैरिफ ट्रेड डील का ऑफर दिया है. अमेरिका ने भारत पर 26 प्रतिशत का टैरिफ लगाया था. इसके बाद तनाव की स्थिति बन गई थी. अब ट्रंप ने चौंकाने वाला दावा कर दिया है.
रॉयटर्स की एक खबर के मुताबिक ट्रंप ने गुरुवार को कहा, ''भारत ने अमेरिका को जीरो टैरिफ ट्रेड डील ऑफर की है. भारत में कुछ भी बेचना बहुत मुश्किल है, लेकिन वे वॉशिंगटन के साथ जीरो टैरिफ ट्रेड डील करने के लिए तैयार हैं.'' डोनाल्ड ट्रंप ने 9 अप्रैल को लिबरेशन डे के मौके पर भारत सहित कई देशों पर टैरिफ की घोषणा की थी. भारत ने इसके जवाब में अमेरिका से ट्रेड डील को लेकर बातचीत तेज की थी.
भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर क्या बोले थे ट्रंप
भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने आक्रामक रुख अपनाया. उसने कई शहरों पर ड्रोन और मिसाइल से हमले की कोशिश की. भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचाया. भारत ने भी ड्रोन से जवाबी कार्रवाई की. इस बीच ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान से बातचीत की थी. ट्रंप ने दुनिया के सामने दावा किया कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान सीजफायर को लेकर हुई बातचीत में अहम भूमिका निभाई थी.
ट्रंप ने किस देश पर, कितना लगाया है टैरिफ
अमेरिका ने चीन पर 145 प्रतिशत का टैरिफ लगाया है. वहीं वियनतनाम पर 46 प्रतिशत टैरिफ लगाया है. उसने वियतनाम को 90 दिनों की छूट भी दी है. लिहाज अभी 10 प्रतिशत ही टैरिफ है. अमेरिका की ट्रंप सरकार ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड पर फिलहाल 10 प्रतिशत ही टैरिफ रखा है.
यह भी पढ़ें : 'IAEA को सौंपी जाए पाकिस्तान के परमाणु बमों की निगरानी'- न्यूक्लियर धमकियों के बीच दुनिया से बोले राजनाथ सिंह
Source: IOCL





















