Guatemala Earthquake: रूस के बाद तेज झटकों से कांपी ग्वाटेमाला की धरती, रिक्टर स्केल पर 6 दर्ज की गई तीव्रता
ग्वाटेमाला में जुलाई 2025 में दूसरी बार भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इस बार 6.0 तीव्रता वाला भूकंप 10 किलोमीटर गहराई में आया है.

ग्वाटेमाला में 6 तीव्रता का तेज भूकंप का झटका महसूस किया गया है. जर्मन भूविज्ञान अनुसंधान केंद्र के मुताबिक, भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर (6.21 मील) की गहराई पर था. इससे पहले 9 जुलाई को भी ग्वाटेमाला की धरती भूकंप के तेज झटके से कांपी थी. उस दिन कई बार भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. पहला भूकंप, जिसकी तीव्रता 5.2 मापी गई, दक्षिणी ग्वाटेमाला में दोपहर के आसपास आया था. देश के भूकंप विज्ञान संस्थान के अनुसार, यह राजधानी ग्वाटेमाला सिटी से लगभग 60 किलोमीटर दूर आया था. इसके बाद, 3.9 से 5.6 की तीव्रता वाले कई झटके दर्ज किए गए थे.
ग्वाटेमाला, मध्य अमेरिका में स्थित एक ऐसा देश है जो पैसिफिक रिंग ऑफ फायर का हिस्सा है. यह वह भौगोलिक क्षेत्र है जहां पृथ्वी की टेक्टोनिक प्लेटें लगातार गतिशील रहती हैं. ये कोकोस प्लेट और कैरिबियन प्लेट के बीच सबडक्शन जोन पर स्थित है.सतह के नीचे प्लेटों का टकराव और घर्षण हमेशा होते रहता है.इन भूगर्भीय गतिविधियों के कारण यह क्षेत्र भूकंप और ज्वालामुखी विस्फोटों के लिए अत्यधिक संवेदनशील है, जिस वजह से ये अंदर के दबाव डालने की कोशिश करता है.
ग्वाटेमाला का विनाशकारी भूकंप
4 फरवरी 1976, वह दिन जिसे ग्वाटेमाला के इतिहास में सबसे भयावह आपदा के रूप में याद किया जाता है.सुबह के समय आए 7.5 तीव्रता के भूकंप ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. भूकंप की वजह से 23,000 लोगों की मौत हो गई थी. 75,000 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. 10 लाख से अधिक लोग बेघर हो गए थे.भूकंप का केंद्र ग्वाटेमाला सिटी के पूर्वोत्तर में था और यह बहुत कम गहराई पर आया था, जिससे ज़मीन पर प्रभाव अत्यधिक विनाशकारी हुआ. हजारों घर मिट्टी के बने होने के कारण ढह गए और संचार, स्वास्थ्य और बिजली प्रणाली ध्वस्त हो गई.
ये भी पढ़ें: TRF ने जारी की पहलगाम हमले की तस्वीर, UNSC की रिपोर्ट से पाकिस्तान की खुली पोल, कहा - 'लश्कर के बिना संभव नहीं अटैक'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















