US-Greenland Tension: डोनाल्ड ट्रंप की धमकी के बाद ग्रीनलैंड में तनाव! छिड़ सकती है डेनमार्क और अमेरिका के बीच जंग, युद्ध की हो रही तैयारी
US-Greenland Row: डोनाल्ड ट्रंप की ग्रीनलैंड को छीनने की धमकी के बाद डेनमार्क ने ग्रीनलैंड की सुरक्षा के लिए खतरनाक हथियारों की तैनाती शुरू कर दी है.

US-Greenland Tension: डोनाल्ड ट्रंप की ओर से ग्रीनलैंड को छीनने की धमकी के बाद डेनमार्क ने इस क्षेत्र में अपनी सैन्य शक्ति को बढ़ाने की योजना शुरू कर दी है. रिपोर्ट्स के अनुसार, डेनमार्क ने ग्रीनलैंड की सुरक्षा के लिए विनाशक हथियारों की तैनाती का निर्णय लिया है और इस काम के लिए 2 अरब डॉलर का बजट तैयार किया गया है.
डेनमार्क ने तीन नई आर्कटिक गश्ती जहाज, दो लंबी दूरी के ड्रोन और नए समुद्री एयरक्राफ्ट खरीदने की योजना बनाई है, जिन्हें ग्रीनलैंड में तैनात किया जाएगा. यह सैन्य तैयारी डेनमार्क द्वारा ग्रीनलैंड के विशाल क्षेत्रफल की सख्ती से निगरानी के उद्देश्य से की जा रही है.
हम चुनौतियों का सामना कर रहे- डेनमार्क
डेनमार्क के रक्षा मंत्री ट्रॉल्स लुंड पॉल्सन ने कहा, "हम गंभीर सुरक्षा चुनौतियों का सामना कर रहे हैं." डेनमार्क की योजना ग्रीनलैंड में पुरानी सैन्य क्षमताओं को हटाकर नए और अत्याधुनिक हथियारों की तैनाती की है, ताकि इस क्षेत्र की रक्षा सुनिश्चित की जा सके.''
क्या डेनमार्क अमेरिका से लड़ाई करेगा?
डोनाल्ड ट्रंप की धमकी ने यह संकेत दिया है कि अमेरिका ग्रीनलैंड को जबरन अपने कब्जे में लेने की कोशिश कर सकता है. इस पर डेनमार्क ने ग्रीनलैंड में सैन्य शक्ति बढ़ाने का निर्णय लिया है, ताकि वे किसी भी स्थिति से निपट सकें. ग्रीनलैंड का रणनीतिक महत्व बहुत अधिक है और इस पर केवल अमेरिका ही नहीं, बल्कि चीन और रूस भी अपनी नजरें गड़ाए हुए हैं.
ग्रीनलैंड में डेनमार्क की मौजूदा सैन्य स्थिति
ग्रीनलैंड में डेनमार्क की वर्तमान सैन्य उपस्थिति सीमित है, जिसमें कुछ जहाजों, विमानों, और एक दर्जन डॉग स्लेज टीमें शामिल हैं. लेकिन अब डेनमार्क 1990 के दशक में कमीशन की गई गश्ती नौकाओं को नए आधुनिक जहाजों से बदलने की योजना बना रहा है, जो कठिन आर्कटिक परिस्थितियों में काम कर सकेंगे. डेनमार्क के नौसेना प्रमुख रियर एडमिरल हेनरिक रायबर्ग ने कहा था कि इन नौकाओं को बदलने की जरूरत है क्योंकि वे 40 साल से अधिक पुरानी हो चुकी हैं.
ग्रीनलैंड पर अमेरिका की नजर क्यों?
ग्रीनलैंड की रणनीतिक स्थिति और इसके संसाधन इसे वैश्विक शक्तियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण बनाते हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने पहले भी डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन की आलोचना की थी और यह कहा था कि वह चाहते हैं कि अमेरिका ग्रीनलैंड पर कब्जा कर ले. हालांकि, ट्रंप ने किसी सैन्य हस्तक्षेप से इनकार किया था, लेकिन यह साफ है कि अमेरिका ग्रीनलैंड को अपनी सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण मानता है.
ग्रीनलैंड में प्राकृतिक संसाधनों का भंडार
ग्रीनलैंड में कोयला, तांबा, जस्ता और लौह अयस्क जैसे प्राकृतिक संसाधनों का भंडार है, और इसका 80 प्रतिशत हिस्सा बर्फ से ढंका हुआ है. हालांकि, यहां की जनसंख्या मात्र 60 हजार है, लेकिन ग्रीनलैंड का रणनीतिक महत्व और इसके प्राकृतिक संसाधन इसे अमेरिका के लिए बेहद महत्वपूर्ण बनाते हैं.
डोनाल्ड ट्रंप की धमकी
डोनाल्ड ट्रंप की धमकी और ग्रीनलैंड पर कब्जे की कोशिशों ने डेनमार्क को अपनी सैन्य क्षमताओं को बढ़ाने पर मजबूर कर दिया है. ग्रीनलैंड की रणनीतिक स्थिति और इसके प्राकृतिक संसाधन वैश्विक शक्तियों को आकर्षित कर रहे हैं. अब देखना होगा कि डेनमार्क कैसे अपनी सुरक्षा नीति को मजबूत करता है और ग्रीनलैंड पर किसी भी बाहरी खतरे से निपटने के लिए क्या कदम उठाता है.
ये भी पढ़ें: अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स को लाने की कोशिश जारी, एलन मस्क और ट्रंप ने संभाली जिम्मेदारी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















