ग्रीनलैंड के PM बोले- 'नहीं मिलेगा आईलैंड', पुतिन ने ट्रंप को दी थी कब्जा करने की खुली छूट
Greenland PM Jens-Frederik Nielsen: ग्रीनलैंड को लेकर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी डोनाल्ड ट्रंप का साथ दिया है. उनका कहना है कि अगर अमेरिका ग्रीनलैंड पर कब्जा करता है, उसे कोई आपत्ति नहीं.

Greenland PM Replies Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जवाब देते हुए ग्रीनलैंड के प्रधानमंत्री जेन्स फ्रेडरिक नीलसन ने रविवार (30 मार्च, 2025) को कहा है कि अमेरिका को ग्रीनलैंड नहीं मिलेगा. उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट करते हुए ये भी कहा कि ट्रंप विशाल आर्कटिक देश में कंट्रोल करना चाहते हैं.
नीलसन ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "राष्ट्रपति ट्रंप का कहना है कि संयुक्त राज्य अमेरिका को ग्रीनलैंड मिल रहा है. मैं स्पष्ट कर दूं: संयुक्त राज्य अमेरिका को वह नहीं मिलेगा. हम किसी और के नहीं हैं. हम अपना भविष्य खुद तय करते हैं."
डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा था?
ट्रंप ने शनिवार (29 मार्च, 2025) को एनबीसी न्यूज को बताया कि उन्होंने ग्रीनलैंड को अमेरिका में मिलाने के बारे में बिल्कुल वास्तविक बातचीत की थी. ट्रंप ने कहा, "हमें ग्रीनलैंड मिलेगा. हां, 100%." शुक्रवार (28 मार्च, 2025) को ग्रीनलैंड के उत्तर में स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डे के दौरे के दौरान अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस ने डेनमार्क पर आइलैंड को सुरक्षित रखने के लिए अच्छा काम नहीं करने का आरोप लगाया और सुझाव दिया कि अमेरिका को रणनीतिक रूप से स्थित इस आइलैंड की बेहतर सुरक्षा करनी चाहिए.
व्लादिमीर पुतिन ने दिया डोनाल्ड ट्रंप का साथ
बीते दिनों रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा था कि अगर अमेरिकी राष्ट्रपति ग्रीनलैंड पर कब्जा करना चाहते हैं तो रूस इसमें दखलअंदाजी नहीं करेगा. उन्होंने कहा, 'ग्रीनलैंड को लेकर अमेरिका की योजनाएं गंभीर हैं, जिसकी गहरी ऐतिहासिक जड़ें हैं. जहां तक ग्रीनलैंड का सवाल है तो ये दो देशों के बीच का मामला है. हमारा इससे कोई लेना-देना नहीं है.' हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप ने इस आर्कटिक इलाके को अमेरिका का हिस्सा बताया था, जो फिलहाल डेनमार्क के अंतर्गत आता है.
ये भी पढ़ें: पुतिन से नाराज हुए डोनाल्ड ट्रंप, दे डाली रूस पर नए टैरिफ लगाने की धमकी, बोले- 'अगर ऐसा हुआ तो...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























