साउथ लंदन में चाकूबाजी, 5 लोग घायल, हिरासत में लिया गया आरोपी
Croydon Stabbing Case: लंदन की मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने बताया कि यह घटना असदा सुपरमार्केट के पास हुई. घटना के बाद एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
Croydon Stabbing Case: लंदन के क्रॉयडन में गुरुवार (23 जनवरी,2025) सुबह चाकू से हमले की घटना में पांच लोग घायल हो गए. वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक यह हमला असदा स्टोर के पास स्थित एक गोदाम में हुआ. मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने घटना के तुरंत बाद एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया.
लंदन एम्बुलेंस सर्विस के अनुसार एक व्यक्ति को गंभीर हालत में लंदन के प्रमुख ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. चार अन्य को गैर-जीवन-घातक चोटों के साथ पास के अस्पतालों में इलाज के लिए ले जाया गया. घटनास्थल पर तुरंत मदद पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस की टीम, पैरामेडिक टीम, घटना प्रतिक्रिया अधिकारी और लंदन एयर एम्बुलेंस को तैनात किया गया है. लंदन एम्बुलेंस सर्विस के प्रवक्ता ने बताया, "हमने सुबह 10:21 बजे घटना की सूचना मिलने पर कई संसाधन मौके पर भेजे और सभी पांच घायलों को इलाज किया."
पुलिस और जांच की स्थिति
मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने पुष्टि की है कि यह हमला असदा स्टोर के पास स्थित गोदाम में हुआ था. हालांकि, हमले का उद्देश्य अभी तक पता नहीं चल पाया है. शुरुआती रिपोर्ट्स में इसे सुपरमार्केट के बाहर होने की बात कही गई थी, जिसे बाद में सही किया गया.
संदर्भ में अन्य घटना
पुलिस के अनुसार, इस हमला से कुछ ही घंटे पहले एक और हिंसक घटना हुआ था. यह हमला जर्मनी में चाकू से की गई , जिसमें दो लोगों की मौत और तीन अन्य घायल हो गए थे. जर्मनी की घटना का संदिग्ध का मेंटल ट्रीटमेंट चल रहा था, बाद में उसे गिरफ्तार किया गया.
पहले भी ब्रिटेन के लंदन में स्कूल जाते समय एक छात्रा की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. छात्रा की उम्र महज 15 साल थी. हालांकि घटना के बाद लंदन पुलिस ने एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. लड़की क्रोयडन में एक निजी गर्ल्स स्कूल जॉन व्हिटगिफ्ट स्कूल की छात्रा थी.
ये भी पढ़ें: अप्रवासियों और समलैंगिकों को लेकर बिशप ने ट्रंप ने सुनाई थी खरी-खरी, अब बोलीं- 'माफी नहीं मांगूंगी'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















