डोनाल्ड ट्रंप ने दी तानाशाह को चेतावनी, कहा- भर गया है सब्र का पैमाना
डोनाल्ड ट्रंप ने एशिया दौरे के दूसरे दिन उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम को ‘विश्व सभ्यता, अंतरराष्ट्रीय शांति और स्थिरता के लिए खतरा बताया.’

टोक्यो: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड डोनाल्ड ट्रंप ने आज चेतावनी दी कि उत्तर कोरिया पर रणनीतिक धैर्य दिखाने का समय खत्म हो गया है. उत्तर कोरिया पर लगाम कसने के लिए सभी विकल्पों पर विचार करने की नीति का जापान से समर्थन मिलने के बाद उनका बयान सामने आया है.
डोनाल्ड ट्रंप ने एशिया दौरे के दूसरे दिन उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम को ‘विश्व सभ्यता, अंतरराष्ट्रीय शांति और स्थिरता के लिए खतरा बताया.’ डोनाल्ड ट्रंप पहले भी संकेत दे चुके हैं कि उत्तर कोरिया के परमाणु हथियारों की महत्वाकांक्षा पर वॉशिंगटन राजनयिक समाधान के इतर भी गौर कर सकता है और सैन्य हस्तक्षेप पर विचार कर सकता है.
अमेरिका के राष्ट्रपति ने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे की मौजूदगी में घोषणा की, ‘‘रणनीतिक धैर्य का समय खत्म हो गया है.’’ पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के समय अमेरिका के उत्तर कोरिया से तब तक संवाद करने से इंकार कर दिया था जब तक वह परमाणु समाधान पर कोई व्यावहारिक प्रतिबद्धता नहीं जताता.
अमेरिका के करीबी सहयोगी शिंजो आबे ने भी डोनाल्ड ट्रंपके बयान से सहमति जताई कि उत्तर कोरिया के खतरे से निपटने के लिए सैन्य बल के इस्तेमाल सहित सभी विकल्प खुले हुए हैं. उत्तर कोरिया के मिसाइलों के फायरिंग लाइन में आने वाले जापान के प्रधानमंत्री आबे ने 35 कोरियाई समूहों और लोगों की संपत्तियों पर जापान की तरफ से प्रतिबंध लगाए जाने की भी घोषणा की. अलग-थलग पड़ चुके उत्तर कोरिया पर संयुक्त राष्ट्र भी कई प्रतिबंध लगा चुका है.
Source: IOCL























