भूकंप से एक बार फिर भयंकर कांपी धरती, अफरा-तफरी का माहौल, जानें ताजा अपडेट
Earthquake Update: भूकंप की वजह से धरती एक बार फिर कांप उठी. इस वजह से लोग दशहत में भी आ गए, हालांकि अच्छी बात यह है कि किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है.

Earthquake Update: भूकंप ने एक बार फिर लोगों में दहशत पैदा कर दी. मामला फिलीपींस का है, जहां मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इसकी वजह से लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. अच्छी बात यह है कि किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. दक्षिणी फिलीपींस में 6.2 की तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया.
फिलीपींस इंस्टीट्यूट ऑफ वोल्केनोलॉजी एंड सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप 6.4 की तीव्रता का था. हालांकि इसकी वजह से सुनामी का खतरा नहीं है. फिलीपींस में अभी तक कई बार भूकंप आ चुका है. यह जगह पैसिफिक रिंग ऑफ फायर पर स्थित है, जो प्रशांत महासागर के चारों ओर सबसे ज्यादा भूकंप आने वाला क्षेत्र है.
फिलीपींस में 2022 में आया था बड़ा भूकंप
फिलीपींस में आखिरी बड़ा भूकंप जुलाई 2022 में आया था, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7 थी. इससे देश के उत्तरी क्षेत्र अबरा में भूस्खलन और दरारें पैदा हो गईं. रिपोर्ट्स के मुताबिक 11 लोगों की मौत हुई और 609 लोग घायल हुए.
पिछले दो महीनों में कई जगह आ चुका है भूकंप
बीते दो महीनों में कई जगह पर भूकंप आ चुका है. पाकिस्तान में 5 मई को भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.2 मापी गई. राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के मुताबिक भूकंप का केंद्र पाकिस्तान के उत्तरी क्षेत्र में, 36.60 डिग्री उत्तर अक्षांश और 72.89 डिग्री पूर्व देशांतर पर स्थित था.
तिब्बत में भी महसूस हुए थे भूकंप के झटके
हाल ही में तिब्बत में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. इससे किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली. तिब्बत में 23 मई को भूकंप आया था. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.2 मापी गई. इसकी गहराई 20 किलोमीटर थी. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने इसकी जानकारी दी. इसके अलावा चीन और नेपाल में भी भूकंप आ चुका है. बीते महीने भारत के में भी भूकंप के झटके महसूस हुए थे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















