Earthquake Today: 'डर से हालत खराब, आंख भी नहीं खुली पजामे में ही भागा', बैंकॉक-म्यामांर भूकंप के चश्मदीदों ने बताई आपबीती
Earthquake in Bangkok: चशमदीदों ने कहा कि घरों की दीवारों में दरारें आ गईं और पूरी बिल्डिंग में लोगों की चीख-पुकार मच गई.

Earthquake in Myanmar: म्यांमार, थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक, चीन और भारत के कुछ हिस्सों में शुक्रवार (28 मार्च, 2025) को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.7 बताई जा रहा है, जिसकी वजह से कई जगह तबाही मची है. भूकंप की कई वीडियो सामने आई हैं, जिनसे अंदाजा लग सकता है कि भूकंप कितनी तेज था.
कहीं पर 20-30 मंजिला निर्माणाधीन इमारत गिर गई, मेट्रो स्टेशन पर खड़ी ट्रेन बहुत तेज हिलती हुई दिख रही है, एक हाईराइज बिल्डिंग के रूफ टॉप पूल का पानी बिल्डिंग से झरने की तरह बाहर गिरता दिख रहा है. वीडियो में लोग डरे सहमे नजर आ रहे हैं. कुछ चश्मदीदों ने बताया है कि वो स्थिति कितनी भयावह थी और किस तरह वो जान बचाने की लिए बाहर की तरफ भागे.
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार बैंकॉक की एक रेजीडेंट ने बताया कि जिस वक्त भूकंप आया तो वह घर में खाना बना रही थीं. जब पहला झटका महसूस किया तो वह डर गईं और समझ नहीं आया कि ये क्या हो रहा है. उन्होंने कहा कि शुरू में उन्हें समझ नहीं आया कि ये क्या हो रहा है क्योंकि करीब दस साल बाद बैंकॉक में इतना शक्तिशाली भूकंप आया है. उन्होंने बताया कि इतना पावरफुल भूकंप देखकर वह बहुत डर गईं.
महिला ने बताया कि भूकंप की वजह से उनके अपार्टमेंट में दरारें आ गईं, स्विमिंग पूल का पूरा पानी बाहर आ गया और चारों ओर लोगों की चीख-पुकार सुनाई दे रही थी. उन्होंने कहा कि जैसे ही पहला झटका महसूस किया तो वो और बिल्डिंग के दूसरे लोग भागकर सड़क पर आ गए. हम सब ये जानने की कोशिश कर रहे थे कि ये क्या हो रहा है. महिला ने कहा कि बैंकॉक की इमारतें भूकंप से सुरक्षित नहीं होती हैं इसलिए लगता है कि भूकंप से इतना नुकसान हुआ है.
न्यूज एजेंसी एएफपी से एक और चश्मदीद ने कहा कि उनकी नींद भूकंप के झटकों से खुली और उठते ही वह पजामे में ही बाहर की ओर भागे. उन्होंने कहा, 'मैंने महसूस किया, तब मैं घर में सो रहा था, नींद खुली तो जितना जल्दी हुआ मैं पजामे में ही बाहर की तरफ भागा.'
यह भी पढ़ें:-
China Earthquake: चीन भूकंप में 7.9 तीव्रता का भूकंप, घरों से भागे लोग, कैसे हैं हालात
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















