Donald Trump Oath: पहले ही दिन 200 से ज्यादा आदेश पास करेंगे ट्रंप, 'विदेशियों' के लिए बॉर्डर करेंगे सील?
Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप भारतीय समयानुसार आज रात 10.30 बजे अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. पहले ही दिन वह ताबड़तोड़ एक्शन में दिखाई देंगे.

Donald Trump: अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल के पहले ही दिन को ऐतिहासिक बनाने जा रहे हैं. पद संभालते ही उनकी योजना 200 से ज्यादा कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करने की है. इनमें बॉर्डर सिक्योरिटी से लेकर अमेरिका में महंगाई कम करने के लिए जरूरी फैसले शामिल होंगे. एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने यह जानकारी दी है.
फॉक्स न्यूज से बातचीत करते हुए अधिकारी ने बताया, 'राष्ट्रपति ट्रंप ऐतिहासिक क्रम में अभियानों और कार्यकारी आदेशों को जारी करेंगे, जो बुनियादी तौर पर अमेरिकी सरकार में सुधार और मजबूती लाएंगे. इन फैसलों से अमेरिकी संप्रभुता की पूर्ण बहाली होगी.'
इन मुद्दों को मिलेगी प्राथमिकता
ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल के पहले दिन नेशनल बॉर्डर इमरजेंसी का एलान करेंगे. वह अमेरिकी सेना और होमलैंड सुरक्षा विभाग को दक्षिणी सीमा को सुरक्षित करने का निर्देश देंगे और अमेरिका में सक्रिय आपराधिक गिरोहों को खत्म करने को राष्ट्रीय प्राथमिकता बनाने जैसे फैसले लेंगे.
ट्रंप सभी अवैध विदेशियों के लिए सीमा बंद करने की घोषणा जारी करेंगे. वह आपराधिक गिरोहों को खत्म करने के लिए FBI, ICE, CEA और अन्य एजेंसियों के अधिकारियों के साथ टास्क फोर्स बनाएंगे. वह इन गिरोहों को विदेशी आतंकवादी संगठन भी घोषित करेंगे.
ट्रंप मेक्सिको से लगती हुई सीमा पर दीवार का निर्माण जारी रखने का निर्देश देंगे और अवैध विदेशियों के प्रवेश को निलंबित करने के लिए संस्थाओं को आपातकालीन शक्तियां प्रदान करेंगे. वह हंटर बिडेन लैपटॉप मुद्दे से जुड़े 51 राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारियों की सिक्योरिटी क्लीयरेंस को सस्पेंड करने की दिशा में कदम बढ़ाएंगे. 'अमेरिका की खाड़ी' जैसे कुछ ऐतिहासिक स्थानों का नाम बदलेंगे.
यह भी पढ़ें...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















