Donald Trump News: राष्ट्रपति बनते ही बढ़ी ट्रंप की मुश्किलें, मुकदमा दर्ज, मस्क पर भी आई 'आफत'
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के तुरंत बाद DOGE योजना को लेकर AFGE और पब्लिक सिटिजन ने उनके खिलाफ मुकदमा दायर किया.

Donald Trump-Elon Musk: अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को शपथ ग्रहण के कुछ मिनटों बाद ही मुकदमे का सामना करना पड़ रहा है. अमेरिकन फेडरेशन ऑफ गवर्नमेंट एम्पलॉइज (AFGE) और नॉन प्रॉफिट पब्लिक सिटिजन ने डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफीशिएंसी (DOGE) योजना को लेकर उनके खिलाफ मुकदमा दायर किया है. DOGE का नेतृत्व एलन मस्क कर रहे हैं, जिसका उद्देश्य सरकारी खर्चों में कटौती करना है.
ट्रंप प्रशासन की तरफ से प्रस्तावित DOGE योजना का लक्ष्य सरकारी खर्चों में 2 ट्रिलियन डॉलर की कटौती करना है. इस योजना ने सरकारी कर्मचारियों में नौकरी जाने के डर को जन्म दिया है. AFGE का कहना है कि DOGE योजना संघीय नियमों का पालन नहीं कर रही है और कोर्ट से अपील की है कि DOGE को सलाहकार समिति की तरह काम करने से रोका जाए, जब तक वह जरूरी नियमों का पालन नहीं करती.
एलन मस्क की भूमिका
डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफीशिएंसी का जिम्मा अरबपति एलन मस्क को सौंपा गया है. मस्क की भूमिका को लेकर चिंताएं हैं कि उनकी योजनाएं सरकारी कर्मचारियों की नौकरियों और उनके हितों पर गलत प्रभाव डाल सकती हैं. AFGE ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि योजना के तहत की जाने वाली कटौती कर्मचारियों की नौकरी के लिए खतरा बन सकती है.
ट्रंप का शपथ ग्रहण और घोषणाएं
शपथ ग्रहण के बाद अपने संबोधन में डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी को 'लिबरेशन डे' बताया और कहा कि अमेरिका का 'स्वर्ण युग' शुरू हो गया है. ट्रंप ने अपने प्राथमिक एजेंडे 'अमेरिका प्रथम' पर जोर देते हुए कहा कि वे देश को सुरक्षित, किफायती और ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए साहसिक कदम उठाएंगे. उन्होंने बाइडन प्रशासन की नीतियों को बदलने और सीमा सुरक्षा को मजबूत करने के लिए कई कार्यकारी आदेशों की भी घोषणा की.
ये भी पढ़ें: अब डोनाल्ड ट्रंप के हाथों में अमेरिका की कमान, शपथ लेते ही कहा- शुरू हो गया स्वर्ण युग, पीएम मोदी ने दी बधाई
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















