12 दिन बाद ईरान और इजरायल में रुकी जंग, डोनाल्ड ट्रंप ने किया सीजफायर का ऐलान
Iran Israel Ceasefire: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान और इजरायल के बीच सीजफायर की घोषणा की है, लेकिन दोनों देशों की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.

Donald Trump Announces Iran Israel Ceasefire: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान और इजरायल के बीच जारी युद्ध को रोकने के लिए सीजफायर की घोषणा की है. हालांकि, इस घोषणा को लेकर अब तक ईरान या इजरायल की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
सूत्रों के अनुसार, दोनों देश इस प्रस्तावित सीजफायर के प्रति सकारात्मक रुख अपना सकते हैं. माना जा रहा है कि सीजफायर की पृष्ठभूमि में कुछ कूटनीतिक प्रयास भी चल रहे हैं. गौर करने वाली बात यह है कि यह ऐलान अमेरिका द्वारा ईरान के परमाणु ठिकानों पर कथित हमले के ठीक एक दिन बाद सामने आया है, जिससे क्षेत्र में तनाव अचानक बढ़ गया था. 12 दिन बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने ईरान-इजरायल युद्ध पर सीज़फायर समझौते की दिशा में पहल की है. व्हाइट हाउस के एक अधिकारी के हवाले से यह जानकारी सामने आई है.
ईरान-इजरायल सीजफायर को लेकर ट्रंप ने क्या कहा?
डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान-इजरायल युद्ध पर सीज़फायर समझौते की दिशा में पहल की है. व्हाइट हाउस के एक अधिकारी के हवाले से यह जानकारी सामने आई है. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “अगर सब कुछ योजना के मुताबिक होता है और मुझे विश्वास है कि ऐसा ही होगा तो मैं ईरान और इजरायल दोनों को शुभकामनाएं देता हूं कि उन्होंने इस 12 दिन चले युद्ध को समाप्त करने का साहस और संकल्प दिखाया.”
ट्रंप ने जानकारी दी कि दोनों देश लगभग 6 घंटे बाद अपने मौजूदा सैन्य अभियान खत्म करेंगे और फिर 12 घंटे के लिए सीज़फायर शुरू होगा. उन्होंने बताया कि सबसे पहले ईरान सीजफायर शुरू करेगा और फिर 12 घंटे बाद इजरायल भी ऐसा करेगा. कुल 24 घंटे के बाद इस युद्ध को आधिकारिक रूप से खत्म मान लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस दौरान दोनों देश शांतिपूर्ण और सम्मानजनक व्यवहार करेंगे.
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कही ये बड़ी बात
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, “यह युद्ध कई सालों तक चल सकता था और पूरे मिडिल ईस्ट को बर्बाद कर सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मैं ईरान और इजरायल को इसे खत्म करने की हिम्मत और समझदारी दिखाने के लिए बधाई देता हूं.” उन्होंने आगे कहा, “ईश्वर ईरान, इजरायल, अमेरिका, मिडिल ईस्ट और पूरी दुनिया को आशीर्वाद दें.”
सीजफायर पर ईरान और इजरायल की भी आई प्रतिक्रिया
रॉयटर्स से बातचीत में इजरायली सरकार के तीन वरिष्ठ अधिकारियों ने संकेत दिया है कि इजरायल अब ईरान में चल रहे अपने सैन्य मिशन को समाप्त करने की तैयारी में है और इस निर्णय की जानकारी अमेरिका को दी जा चुकी है. रविवार को नेतन्याहू ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि इजरायल अब अपने सैन्य लक्ष्य को हासिल करने के बेहद करीब है.
वहीं, ईरान की राजधानी तेहरान से एक वरिष्ठ अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया कि तेहरान ने अमेरिकी सीजफायर प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है.
ये भी पढ़ें-
कतर में अमेरिकी सैन्य अड्डे पर ईरान का हमला, कहा- 'जितने बम US ने बरसाए, उतनी मिसाइलें हमने दागीं'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















