एक्सप्लोरर
तैयार हो रहा है यूएस-मेक्सिको सीमा की दीवार का डिजाइन : ट्रंप

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका मैक्सिको से लगी सीमा पर दीवार का डिजाइन तैयार करने की प्रक्रिया में है. ट्रंप ने व्हाइट हाउस में काउंटी शेरिफों के सम्मेलन में कहा, ‘‘दीवार का डिजाइन तैयार हो रहा है. ढेर सारे लोग कहते हैं- ओह, ओह, ट्रंप बस दीवार से मजाक कर रहे थे. मैं मजाक नहीं कर रहा था. मैं मजाक नहीं करता. ’’ उन्होंने कहा कि दीवार एक प्रमुख चुनावी वादा है. यह सीमा पार से देश में गैरकानूनी इमिग्रेंट्स और नशीले पदार्थों को अमेरिका में आने से रोकने के लिए ज़रूरी है. बताते चलें कि ट्रंप ने अपने चुनावी वादों में कई विवादित बातें कही थीं जिनमें पड़ोसी मु्ल्क मेक्सिकों के बॉर्डर पर बनाई जाने वाली दीवार का वादा भी शामिल था. इसे सिलसिले में मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना निएटो ने अपना अमेरिकी दौरा रद्द कर दिया था. दोनों देशों के रिश्ते तल्खियों से गुज़र रहे हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL






















