विशेष: कोरोना आ जाएगा - पाकिस्तान के साथ कोरोना का शाम 5 बजे का क्या है अद्भुत कनेक्शन
पाकिस्तान के एक टीवी चैनल की रिपोर्ट का एक छोटा सा हिस्सा वायरल हो रहा है. इस रिपोर्ट में पाकिस्तानी चैनल का एंकर कहता है शाम 5 बजे के बाद ही कोरोना निकलता है.

नई दिल्ली: पूरी दुनिया में कोरोना तबाही मचा रहा है लेकिन इमरान के पाकिस्तान में कोरोना वायरस घड़ी की सुई देखकर दस्तक देता है. पाकिस्तान में शाम 5 बजे के बाद कोरोना निकलता है इसलिए इमरान ने लॉकडाउन की नीति भी शाम 5 बजे की थ्योरी को ध्यान में रखकर बनाई है. पाकिस्तानी मीडिया खुद कोरोना के शाम 5 बजे वाले इस प्लान पर माथापच्ची कर रही है.
कोरोना का पांच बजे से क्या कनेक्शन है? क्या इमरान खान को मालूम चल गया है कि पाकिस्तान की सड़कों पर कोरोना शाम पांच बजे के बाद ही निकलेगा. पाकिस्तानी चैनल की रिपोर्ट का एक छोटा सा हिस्सा पूरी दुनिया में वायरल हो रहा है. इस रिपोर्ट में पाकिस्तानी चैनल का एंकर जो खबर दे रहा है वो वाकई में हैरान और परेशान करने वाला है. पूरा पाकिस्तान इस वक्त इसी बात पर माथापच्ची कर रहा है कि भला कोरोना के दस्तक देने की टाइमिंग भी फिक्स होती है क्या? क्या पाकिस्तान में कोरोना घड़ी की सुई देखकर जागता है? पूरी दुनिया पाकिस्तान के शाम 5 बजे वाले कोरोना कनेक्शन को लेकर परेशान है कि आखिर वो है क्या.
ट्रंप और बॉरिज जानसन सिर पकड़ कर बैठे हैं, पाकिस्तान सरकार को कॉल कर रहे हैं. पाकिस्तान सरकार के अनुसार 5 बजे से पहले कोरोना नहीं होता, शाम 5 बजे के बाद ही कोरोना निकलता है, इसलिए लोगों से कहा गया है कि आप शाम 5 बजे के बाद घरों में बैठ जाएँ. पाकिस्तान की मीडिया दावा कर रही है कि 5 बजे के बाद कोरोना घर से बाहर निकलता है और ये दुनिया के लिए एक खबर बन गया है. हालत ये है कि इमरान सरकार के शाम 5 बजे वाले लॉजिक की वजह से पाकिस्तान के बाजारों में ऐसी भीड़ उमड़ी है कि पैर रखने को जगह नहीं है.
पाकिस्तान में पांच बजे कोरोना के निकलने वाली रिसर्च की वजह है इमरान सरकार का एक फैसला. असल में इमरान खान की हुकूमत ने सुबह 8 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक लॉकडाउन में छूट का एलान किया है और इस छूट का आलम ये है कि पाकिस्तान की सड़कों पर आवाजाही सामान्य हो चुकी है. चीनी मीडिया ने कोरोना के बढ़ते कहर के बीच पाकिस्तान सरकार के फैसले पर ये रिपोर्ट तैयार की है.
इमरान सरकार ने पाकिस्तान की बेपटरी हो चुकी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए 9 मई से लॉकडाउन खोलने का एलान किया था. कई जगहों पर लॉकडाउन बढ़ा लेकिन व्यापारियों को छूट दे दी गई और उस छूट का असर ये हुआ कि लोग कोरोना को भूल गये और शाम 5 बजे तक सामान खरीदने की भीड़ लगाने लगे. पाकिस्तान से अब सवाल हो रहे हैं कि क्या उन्होंने कोई शोध करवाया है कि शाम 5 बजे तक जो मर्जी चाहे कर सकते हैं वो कोरोना से सुरक्षित हैं लेकिन शाम 5 बजे के बाद घर के अंदर चले जाए क्योंकि कोरोना आ जाएगा.
पाकिस्तान में कोरोना की रफ्तार बढ़ रही है. 18 मई तक पाकिस्तान में कोरोना संक्रमण के 42 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, सिर्फ 24 घंटे के भीतर कोरोना के 1974 केस सामने आए, पाकिस्तान में कोरोना से 903 लोगों की जान जा चुकी है. लेकिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कोरोना को लेकर गंभीर नहीं दिख रहे हैं. इमरान खान चीन को अपना गुरु मानते हैं लेकिन चीन के इशारे पर नाचने वाला पाकिस्तान खुद चीन से ही सबक नहीं लेता. पाकिस्तान चीन से नहीं सीखता कि कोरोना को काबू करने के लिए कैसे चीन ने कड़ाई से लॉकडाउन लागू किया.
इमरान खान को तो कोरोना संक्रमण से ज्यादा मस्जिदों और नमाज की चिंता है. इमरान खान शुरू से कहते आ रहे हैं कि वो लॉकडाउन के पक्ष में नहीं है. कोरोना को लेकर इमरान खान कितने गंभीर है ये बताने के लिए हम आपको उनका एक बयान ही काफी है जिस वो देश के प्रधानमंत्री के तौर पर लोगों को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी घर में रहने की सलाह देते हैं. वो इस खतरे को लेकर कितना गंभीर है आप अंदाजा लगा सकते हैं. पाकिस्तान ये नहीं समझ रहा कोरोना वायरस को हल्के में लेना कितना भारी साबित हो सकता है क्योंकि पाकिस्तान के पास तो इस बीमारी से निपटने के लिए ना तो संसाधन है और ना ही दूरगामी सोच.
विदेशों में फंसे हुए हैं OCI कार्ड धारक, फिलहाल वापसी की उम्मीद कम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















