Spy Balloon: स्पाई बैलून को लेकर कनाडा भी चिंतित, ट्रैक करने के लिए US के साथ मिलकर कर रहा काम
Chinese Spy Balloon: अमेरिका (America) में न्यूक्लियर लॉन्च साइट के ऊपर स्पाई बैलून दिखा था. नॉर्थ अमेरिकी एयरोस्पेस डिफेंस कमांड (NORAD) और कनाडा के अधिकारी इसका बारीकी से आकलन कर रहे हैं.

Canada With US on Chinese Spy Balloon: अमेरिका के आसमान में चीन का जासूसी बैलून (Spy Balloon) दिखने के बाद दूसरे देशों की चिंता भी बढ़ गई है. इस बीच कनाडा (Canada) का कहना है कि वह अधिक ऊंचाई वाले जासूसी गुब्बारे को ट्रैक करने के लिए अमेरिका के साथ मिलकर काम कर रहा है. रक्षा विभाग ने कहा है कि कनाडाई सुरक्षित हैं और देश अपने हवाई क्षेत्र की सुरक्षा के लिए कदम उठा रहा है.
अमेरिका (America) में न्यूक्लियर लॉन्च साइट के ऊपर स्पाई बैलून दिखा था. पेंटागन ने दावा किया है कि खुफिया जानकारी हासिल करने के लिए चीन इस बैलून का इस्तेमाल कर रहा है.
स्पाई बैलून को लेकर कनाडा भी चिंतित
कनाडा की खुफिया एजेंसियां अमेरिकी सहयोगियों के साथ मिलकर इस बैलून को ट्रैक करने के लिए काम कर रही हैं. इस बीच चीन का भी इस रिएक्शन आया है. चीन ने शुक्रवार (3 फरवरी) को कहा, ''वह अमेरिका के ऊपर जासूसी गुब्बारे की रिपोर्ट देख रहा है. हम कानूनों का पालन करते हैं और हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने का कोई इरादा नहीं है.''
बैलून को ट्रैक करने के लिए काम जारी
अमेरिका के रक्षा विभाग पेंटागन ने कहा है कि वह अमेरिका के ऊपर एक चीनी जासूसी गुब्बारे को ट्रैक कर रहा है. उत्तर अमेरिकी एयरोस्पेस डिफेंस कमांड (NORAD) इस पर पैनी नजर रख रहा है. NORAD, कनाडाई सशस्त्र बल, राष्ट्रीय रक्षा विभाग और अन्य भागीदारों की ओर से स्थिति का बारीकी से आकलन किया जा रहा है.
अमेरिका ने क्यों नहीं गिराया स्पाई बैलून?
अमेरिका (US) के रक्षा विभाग पेंटागन (Pentagon) ने कहा कि जमीन पर लोगों को नुकसान पहुंचने से संबंधित चिंताओं को लेकर इस बैलून को शूट नहीं करने का फैसला किया. रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने गुब्बारे पर चर्चा करने के लिए बुधवार को विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक बुलाई थी और लोगों की सुरक्षा को देखते हुए सैन्य कार्रवाई नहीं करने का निर्णय लिया गया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























