PLA War Drill: चीनी सेना ने शुरू की अब तक की सबसे बड़ी लाइव फायर एक्सरसाइज, पूर्वी चाइना सी समेत इन जगहों पर है युद्धाभ्यास की योजना
Chinese Military Live Fire Exercise: चीनी सेना ने ताइवान के चारों ओर अब तक की सबसे बड़ी लाइव फायर एक्सरसाइज शुरू कर दी है. इस पर ताइवान ने कहा है कि वह युद्ध नहीं चाहता है लेकिन तैयारी कर रहा है.
China Vs Taiwan: चीनी सेना (PLA) ने ताइवान (Taiwan) के आसपास सैन्य अभ्यास (Military Exercise) शुरू कर दिया है. कहा जा रहा है कि यह चीन का अब तक का सबसे बड़ा युद्धाभ्यास है. चीनी सेना के अभ्यास को लेकर ताइवान ने कहा है कि वह युद्ध (War) के लिए तैयारी कर रहा है. चीनी के सरकारी समाचार चैनल सीसीटीवी (CCTV) ने बताया कि गुरुवार को स्थानीय समय के मुताबिक, दोपहर में चीनी सेना ने ताइवान को घेरे समंदर में लाइव फायर एक्सरसाइज (Live Fire Exercise) शुरू कर दी है. सीसीटीवी ने सोशल मीडिया (Social Media) पर ताइवान के नक्शे के साथ एक पोस्ट के जरिये कहा कि आज 12 बजे से सात अगस्त 12 बजे तक पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी (People's Liberation Army) का अहम सैन्य अभ्यास चलेगा. इसी बीच खबर है कि चीन सेना की पूर्वी थियेटर कमान ने ताइवान जलडमरूमध्य के पूर्वी भाग लक्ष्य बनाकर लंबी दूरी की मारक क्षमता वाले हथियारों से लाइव फायर शूटिंग ड्रिल को अंजाम दिया है. चीन ने पूर्वी चाइना सी, शेंकाकू द्वीप और योनागुनी द्वीप में युद्धाभ्यास की योजना बनाई है.
इसी बीच ताइवान की सेना ने कहा है कि वह द्वीप के चारों ओर चीनी सेना के युद्धाभ्यास पर बारीकी से मॉनिटरिंग कर रही है और संघर्ष के लिए तैयार है. ताइवानी सेना ने कहा कि वह नहीं चाहती है कि ऐसा हो. ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि विवाद के चलते संघर्ष न बढ़े, इस नजरिए से वह युद्ध की मांग के बिना जंग की तैयारी के सिद्धांत पर रहेगा. ताइवान का आरोप है कि चीन उसकी यथास्थिति को बदलना चाहता है और क्षेत्र में अस्थिरता पैदा करना चाहता है.
यह भी पढ़ें- China Taiwan Tension Live: ताइवान की 6 तरफ से नाकेबंदी, चीनी सेना ने हवाई क्षेत्र में शुरू की लाइव फायरिंग
युद्धाभ्यास में पहली बार इस हथियार का इस्तेमाल करेगा चीन
ग्लोबल टाइम्स ने बताया कि ताइवान के तटीय इलाकों के पास युद्धाभ्यास में चीन लंबी दूरी की मारक क्षमता वाले हथियार और डीएफ-17 हाइपरसोनिक मिसाइलों का पहली बार इस्तेमाल करेगा. रिपोर्ट में कहा गया कि चीनी मिसाइलें ताइवान के ऊपर से पहली बार उड़ेंगी.
बता दें कि अमेरिकी हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी के ताइवान आने पर चीन बुरी तरह बौखला गया था और कुछ ही देर बाद उसने चार दिवसीय युद्धाभ्यास की घोषणा कर दी थी. ताइवान के चारों ओर समंदर और आसमान में चीनी सेना युद्धाभ्यास कर रही है. इसके लिए चीन ने कई अंतर्राष्ट्रीय एयरलाइंस के ताइवान के पास वाले एयर स्पेस में उड़ाने न भरने के लिए चेतावनी दे रखी है, वहीं, अंतरराष्ट्रीय शिपिंग लेन में चीनी सेना ताकत का प्रदर्शन कर रही है.
यह भी पढ़ें- Nancy Pelosi Taiwan Visit: ग्लोबल टाइम्स के जरिए चीन का अमेरिका पर हमला, कहा- ताइवान की आड़ में हमें दबाने की कोशिश