‘शादी करो वरना नौकरी से निकाला जाएगा’, इस कंपनी ने सिंगल कर्मचारियों को दिया अल्टीमेटम
Chinese Company Warning to Employees : कंपनी ने अपने 28 से 58 साल के करीब 1200 कर्मचारियों को सितंबर के अंत तक शादी करने का आदेश दिया है, उसके इस आदेश में तलाकशुदा लोगों को भी शामिल किया गया है.

Chinese Company Ultimatum : चीन के शेंडोंग प्रांत की एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए ऐसा आदेश जारी किया है कि जिसे सुनने के बाद हर कोई आक्रोश में है. दरअसल, चीन की एक कंपनी ने अपने सिंगल कर्मचारियों को सितंबर महीने तक शादी करने या अपनी नौकरी से निकाले जाने का आदेश जारी किया है.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, शेंडोंग शुंटिआन केमिकल ग्रुप को. लिमिटेड ने अपने 28 से 58 साल के करीब 1200 कर्मचारियों को सितंबर के अंत तक शादी करने का आदेश दिया है, उसके इस आदेश में तलाकशुदा लोगों को भी शामिल किया गया है.
कंपनी ने बताया इस आदेश की पीछे का कारण
आदेश में यह भी कहा गया कि जो कर्मचारी मार्च महीने तक शादी नहीं करता है तो उसे अपनी आलोचना करते हुए पत्र लिखकर जमा करना होगा, जबकि जून महीने तक शादी न करने वालों का मूल्यांकन किया जाएगा और अगर वह सितंबर महीने तक भी शादी नहीं करते हैं तो उन्हें नौकरी से निकाल दिया जाएगा. कंपनी ने दावा किया कि इसका उद्देश्य कर्मचारियों में मेहनत, दया, लॉयल्टी और सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देना है.
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया कंपनी का आदेश
चीनी कंपनी का ये आदेश चीनी सोशल मीडिया पर देखते ही देखते तेजी से वायरल हो गया. जिसकी खूब आलोचना की गई. सोशल मीडिया यूजर्स ने कंपनी पर लेबर कानूनों के उल्लंघन को लेकर आलोचना की और कर्मचारियों के निजी जीवन में दखल देने का भी आरोप लगाया. एक यूजर ने लिखा, ‘कंपनी के नियम कानून से सामाजिक नैतिक मूल्यों से बढ़कर नहीं हो सकते’, जबिक एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘चीन का विवाह कानून फ्रिडम ऑफ चॉइस की गारंटी देता है.’
रद्द किया गया कंपनी का आदेश
कंपनी के इस आदेश के लगातार विरोध के बाद स्थानीय ह्यूमन रिसोर्स और सोशल सिक्योरिटी ब्यूरो ने मामले में दखल दिया और एक संशोधन आदेश जारी करते हुए कंपनी के नोटिस को रद्द कर दिया. अधिकारियों ने पुष्टि की कि कंपनी की नीति ने लेबर कानूनों का उल्लंघन किया है. इसके बाद कंपनी ने भी अपनी गलती को स्वीकार कर लिया.
यह भी पढे़ंः ड्रग्स की तस्करी करता था इस बड़े एक्टर का बेटा, कबूल किया अपना गुनाह, खुलासे से मचा हड़कंप
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















